Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री और कई राज्यों के राज्यपाल रहे प्रोफेसर सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा का रविवार को अनावरण किया. प्रोफेसर सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि 19 जनवरी को ही है. उनका निधन वर्ष 2023 में हुआ था. सिद्धेश्वर प्रसाद ने केंद्र और बिहार में मंत्री सहित त्रिपुरा के राज्यपाल के रूप में अपनी जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया था.
वे हिंदी के विद्वान लेखक थे. साथ ही नालंदा लोकसभा सीट से तीन बार सांसद चुने गये थे. करीब 94 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. साथ ही साथ ही वे केंद्र सहित बिहार सरकार में भी मंत्री रह चुके थे. वहीं 1995 से 2000 के दौरान त्रिपुरा के राज्यपाल रहे थे.
सीएम नीतीश ने उनके निधन पर कहा था कि वे हमेशा संसदीय लोकतंत्र की मजबूती की बात करते थे. उनसे हमारा पुराना एवं व्यक्तिगत संबंध रहा है. वे तीन बार नालंदा से सांसद रहे थे. वहीं राजनीति में आने से पहले वे नालंदा कॉलेज में प्राध्यापक भी थे.
प्रतिमा अनावरण के अवसर पर सीएम नीतीश के साथ उप मुख्यमंत्री द्वय सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित कई अन्य नेतागण मौजूद रहे.