Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब महिला संवाद यात्रा पर नहीं निकलेंगे. सीएम नीतीश की यात्रा अब प्रगति यात्रा के नाम से जानी जाएगी. अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने मंगलवार को इसे लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय के अधिसूचना में जानकारी दी. इसके अनुसार सीएम नीतीश अब राज्य में प्रगति यात्रा पर निकलेंगे.
सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा के प्रथम चरण की शुरुआत 23 दिसम्बर को होगी. वे पश्चिम चंपारण के चनपटिया से इसकी शुरुआत करेंगे. प्रथम चरण में 23 दिसम्बर से 28 दिसम्बर यात्रा होगी.
दरअसल, राज्य मंत्रिमंडल ने पहले सीएम नीतीश की महिला संवाद यात्रा के लिए 225 करोड़ रुपए जारी करने को स्वीकृति प्रदान की थी. हालाँकि उनकी इस यात्रा का विपक्षी दलों की ओर से जोरदार विरोध किया गया. इतना ही नहीं इसे राज्य के खजाने का दुरुपयोग बताते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे फिजूलखर्ची करार दिया था. वहीं लालू यादव ने इसे आंख सेंकने वाली यात्रा कहा था.
अब सीएम नीतीश की यात्रा का नाम बदल दिया गया है. अब इसका नाम होगा प्रगति यात्रा किया गया है.
रंजन की रिपोर्ट