Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद राजनीतिक तेज, तेजस्वी बोले- 'महाराष्ट्र में NDA शासन में लगातार हो रही ऐसी आपराधिक घटनाओं को क्या नाम देंगे?.

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद राजनीतिक

Baba Siddique Murder: एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या अपराधियों ने में कर दी . बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल के पास उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोली मारी . हमलावरों ने उन पर तीन गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली उनके सीने पर और दो पेट में लगीं. घटना के तुरंत बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. सिद्दिकी की मौत से बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके पैतृक गांव गोपालगंज के माझा में गम का माहौल है.

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने बाबा सिद्दिकी को श्रद्दांजलि अर्पित करते हुए अपने सोशल मीडिया के एक्स पर लिखा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बिहार महाराष्ट्र के वरीय नेता बाबा सिद्दक़ी की हत्या का समाचार बेहद दुखद है। परवरदिग़ार से इल्तिजा है कि मरहूम को जन्नत में आला मक़ाम दें और परिजनों को सब्र और हिम्मत। महाराष्ट्र में NDA शासन में लगातार हो रही ऐसी आपराधिक घटनाओं को क्या नाम देंगे?

बिहार के गोपालगंज में माझा प्रखंड के शेख टोली गांव में बाबा सिद्दीकी का परिवार रहता है.लगभग पांच दशक पहले ही पिता ने जब मुंबई शिफ्ट होने का फैसला लिया तो बाबा सिद्दीकी भी परिवार के साथ मुंबई आ गए. बाबा सिद्दीकी का पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी था. बाबा सिद्दीकी अपने राजनीतिक कौशल के साथ-साथ भव्य पार्टियों की मेजबानी के लिए भी जाने जाते थे. सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान के बीच हुए विवाद सिद्दीकी द्वारा आयोजित एक इफ्तार पार्टी में सुलझ गया था..

NIHER

बाबा सिद्दिकी का पुस्तैनी घर बिहार के गोपालगंज जिले के माझा में है. बाबा  सिद्दिकी जब साल 2022 में गोपालगंज आय थे  उन्होंने न्यूज4नेशन से बातचीत में कहा था कि अपने पिता अब्दुल रहीम के साथ 5 वर्ष के उम्र में अपने गांव मांझा थाना के शेख टोली में बाबा सिद्दीकी ने एक माह बिताया था.तब वे अपने वालिद के भाई के परिवार को देखते ही रोने लगे. बोले मुझे अपने गांव आने में काफी देर हो गई है. इसके लिए क्षमा चाहता हूं.

Nsmch



Editor's Picks