Purnia Airport : लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार ने केक काटकर पूर्णिया एयरपोर्ट के जल्द शुरू होने का जश्न मनाया. वहीं पप्पू ने पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 20 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं, नरेंद्र मोदी 11 वर्षों से प्रधानमंत्री हैं लेकिन किसी ने कोई चर्चा भी नहीं की. मैंने लोकसभा चुनाव के दौरान जनता से कई वादे किये थे और कहा था कि चार महीने में अपने वादे पूरा करूँगा. और आज चार महीने में हमने पांच वादे पुरे किये हैं.
हालाँकि पप्पू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही पूर्णिया की जनता को धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा और आज हम जीत गए हैं. उन्होंने कहा कि अटल जी और शरद यादव के समय हमने लड़ कर पूर्णिया एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्लेन शुरू करवाया था लेकिन 20 वर्ष पप्पू यादव नहीं रहे तो किसी ने एयरपोर्ट की चर्चा भी नहीं की. अब जाकर पूर्णिया की जनता का सपना साकार हो रहा है. साथ ही चुनाव में जो वादे उन्होंने किए थे उन वादों की कड़ी में पूर्णिया एयरपोर्ट का शुरू होना भी शामिल रहा.
दरअसल, बिहार के पूर्णिया जिले में पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के लिए 45.45 करोड़ रुपये की लागत का टेंडर जारी किया है। उम्मीद है कि इस परियोजना से 2025 तक पूर्णिया एयरपोर्ट से विमान सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
टर्मिनल निर्माण का टेंडर :
टर्मिनल निर्माण के टेंडर से जुड़ी सारी प्रक्रिया दिसंबर के अंत तक पूरी हो जाएगी। अप्रैल 2025 तक टर्मिनल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद जून 2025 तक उड़ानें शुरू होने की संभावना जताई गई है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सेवाओं के चालू होने की उम्मीद।
एयरपोर्ट का डिज़ाइन
एयरपोर्ट का डिज़ाइन स्टेट-ऑफ-द-आर्ट तकनीक का उपयोग किया गया है। 40 वर्षों तक ट्रैफिक और यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन तैयार किया गया है। इसमें 5 एरोब्रिज,कार्गो कॉम्प्लेक्स,वॉटर और फायर ट्रैक,एविएशन फ्यूल फॉर्म और एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा स्पेस और पार्किंग शामिल रहेगा। पूर्णिया एयरपोर्ट को ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है।
अभिजीत की रिपोर्ट