Bihar Vidhan sabha : बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन सदन में विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रही है। वहीं दूसरी ओर बिहार विधान परिषद में भी विपक्ष के नेता लगातार हंगामा कर रहे हैं। विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने सदन के बाहर स्मार्ट मीटर को लेकर जमकर हंगामा किया है। विधान परिषद की कार्यवाही शुरु होते ही राबड़ी देवी ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया। इसी बीच सीएम नीतीश बिहार विधान परिषद में पहुंचे हैं।
स्मार्ट मीटर सबसे बड़ा घोटाला
उन्होंने कहा कि बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार जनता को बेवकूफ बना रही है। स्मार्ट मीटर लगवाना सबसे बड़ा घोटाला है। राबड़ी देवी ने कहा कि स्मार्ट मीटर में बेईमानी हुआ है। यह बहुत बड़ा घोटाला है। स्मार्ट मीटर के नाम पर लूटने का काम किया गया है। सत्ता पक्ष के लोग झूठ बोल रहे हैं। ये लोग जनता को मूर्ख बना रहे हैं।
स्मार्ट मीटर हटाना चाहिए
राबड़ी देवी ने कहा कि हर जगह से इसकी जानकारी मिल रही है। हर कोई स्मार्ट मीटर का शिकायत कर रहा है। स्मार्ट मीटर लगने से कोई खुश नहीं है। स्मार्ट मीटर नहीं लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता की भी यही मांग है कि बिहार में स्मार्ट मीटर ना लगे। राबड़ी देवी के साथ विपक्ष के नेता पोस्टर लेकर हंगामा किया जिसमें लिखा है स्मार्ट मीटर हटाना होदा, स्मार्ट मीटर घोटाला है।
सरकार लूट रही है
वहीं सदन के भीतर स्मार्ट मीटर को लेकर विधान परिषद में विपक्ष और सरकार में सवाल जवाब हुआ। विपक्ष ने कहा कि गरीब लोगों को जो बीपीएल परिवार से आते हैं उन्हें काफी दिक्कत हो रही है इस पर सरकार में मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि पूरे देश में लगाने का निर्णय लिया गया है और गरीब को 1.57 पैसा बिजली बिल देना होता है 13345 करोड़ सब्सिडी गरीबों को मिल रही है। मंत्री ने कहा कि कोई साइंस नहीं है।
पटना से वंदना की रिपोर्ट