बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Sonpur Mela 2024 News-सोनपुर मेले के लिए बिहार सरकार को चाहिए फ्री में काम करने वाले कलाकार ,भड़के तेजस्वी ने बताया बिहार के लोक कला का अपमान

Sonpur Mela 2024 News-सारण समाहरणालय की जिला जनसंपर्क इकाई के तरफ से 2024 के हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों के नि:शुल्क प्रस्तुति को लेकर एक विज्ञापन निकाला गया । नेता प्रतिपक्ष ने इसे बिहार के लोक कला का अपमान का अपम

Sonpur Mela 2024 News-सोनपुर मेले के लिए बिहार सरकार को चाहिए फ्री में काम करने वाले कलाकार ,भड़के तेजस्वी ने बताया बिहार के लोक कला का अपमान

Sonpur Mela 2024 News- बिहार में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला को लेकर सारण समाहरणालय की जिला जनसंपर्क इकाई के तरफ से  2024 के हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों के नि:शुल्क प्रस्तुति को लेकर एक विज्ञापन निकाला गया । इसके बाद बिहार के कई कलाकारों और नेताओं ने इस विज्ञापन की जमकर आलोचना की है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोनपुर मेला को लेकर निकाले गये विज्ञापन के लिए सूबे के मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि बिहार की एनडीए सरकार बिहार की लोक भाषा, लोक विधा, लोक संस्कृति और पारंपरिक लोक कलाकारों को प्रमोट और प्रोत्साहित करने के लिए कोई सकारात्मक पहल तो करती नहीं ऊपर से उन्हें सरकारी प्रस्तुति के लिए ये सब कलाकार अब निःशुल्क चाहिए।

तेजस्वी यादव ने कहा कि यही सरकार इसी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, तड़क-भड़क वाले गीत-संगीत एवं मेले-महोत्सव के नाम पर अनजान फिल्मी सितारों को बुलाकर दस-बीस-पचास लाख देगी। अरे भाई, डबल इंजन पॉवर्ड सरकार है कम से कम स्थानीय लोक कलाकारों को भी कुछ मेहनतनामा देकर लोक कला और लोक संस्कृति को जिंदा रखिए। 

वहीं दूसरी ओर लोक गायिका चंदन तिवारी ने बिहार सरकार के इस विज्ञापन को लोक कलाकारों का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी। सोनपुर मेला बिहार का गौरव है। इस मेला ने बिहार की संस्कृति,लोकसंगीत को देश भर में फैलाया है। इस मेले में बिहार के लोक कलाकारों को निःशुल्क बुलाकर गवाने के लिए इश्तहार आया है। यह तो बिहार के लोक कला का अपमान है। कलाकारों के आत्मसम्मान को रौंदना है। आशा है आप इस मामले को देखेंगे।

 पटना से रंजन की रिपोर्ट 

Editor's Picks