बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Tirhut Graduate By Election Result 2024: तिरहुत स्नातक उपचुनाव के मतगणना के बीच NDA प्रत्याशी अभिषेक झा का बयान, जीत को लेकर कर दिया बड़ा दावा

Tirhut Graduate By Election Result 2024: बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उपचुनाव के मतगणना के बीच एनडीए के प्रत्याशी और जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि ये जदयू का गढ़ था और आगे भी रहेगा।

Tirhut Graduate By Election Result
Abhishek Jha claim Big Claim- फोटो : Reporter

Tirhut Graduate By Election Result 2024: तिरहुत का ताज किसके सिर पर बंधेगा। इसका फैसला आज होगा। 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरु हो गई है। थोड़ी देर में पहला रुझान सामने होगा। जनता का फैसला बस कुछ देर में आपके समाने होगा। वहीं काउंटिंग के बीच एनडीए प्रत्याशी अभिषेक झा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि तिरहुत जदयू का गढ़ रहा है और आगे भी रहेगा। 

मतगणना जारी

बता दें कि तिरहुत स्नातक उपचुनाव का मतगणना शुरु हो गया है। मुजफ्फरपुर के MIT कॉलेज परिसर में मतगणना चल रही है।। मतगणना हॉल से लेकर उसके उसके आसपास पूरी तरह बैरिकेडिंग की गई है और जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। मतगणना की पूरी प्रक्रिया को कैमरे की निगरानी में की जा रही है। एनडीए प्रत्याशी अभिषेक झा और उनके समर्थक मतगणना केंद्र पर मौजूद हैं। बता दें कि अभिषेक झा सहित 17 प्रत्याशी मैदान में हैं। 

एनडीए प्रत्याशी का दावा

वहीं बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उपचुनाव के मतगणना के बीच एनडीए के प्रत्याशी और जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने बड़ा दावा कर दिया है। अभिषेक झा ने कहा कि वह जीत के लिए आश्वास्त है। उन्होंने कहा कि रिजल्ट बेहतर होगा, इस सीट पर NDA की जीत होती रही है, फिर से जीत होगी। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। बस नतीजा का इंतजार है।  

गढ़ था और आगे भी रहेगा 

अभिषेक झा से मीडियाकर्मियों ने पूछा कि सभी प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे हैं ऐसे में आपको क्या लगता है कितना कठिन मुकाबला है इसके जवाब में उन्होंने कहा कि दावा तो सब करते हैं लेकिन नतीजा एक के ही पक्ष में आएगा। यह जदयू का गढ़ रहा है और आगे भी रहेगा। रिजल्ट अच्छा आएगा। मालूम हो कि मतगणना प्रक्रिया जारी है। शाम तक रिजल्ट घोषित हो जाएगा। 

मणि भूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks