Bihar first 3D lab: सीएम नीतीश आज बिहार को बड़ी सौगात देंगे। सीएम प्रगति यात्रा के तहत आज प्रदेश को पहला थ्रीडी लैब देंगे। सीएम आज सूबे के पहले थ्रीडी लैब का उद्घाटन करेंगे। इस लैब का निर्माण शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया है। मालूम हो कि शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों की रुचि पढ़ाई की ओर बढ़ाने के लिए एक बाद एक कई बदलवा किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सासाराम के बेलाढ़ी स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में थ्रीडी लैब का निर्माण किया गया है जिसका आज सीएम उद्घाटन करेंगे।
थ्रीडी लैब का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री
बता दें कि, सीएम नीतीश प्रगति यात्रा पर हैं। प्रगति यात्रा के तहत सीएम नीतीश आज सासाराम जा रहा हैं। जहां बेलाढ़ी स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में थ्रीडी लैब का उद्घाटन करेंगे। छात्रों की भूगोल में रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा थ्रीडी लैब का निर्माण कराया गया है। इस लैब के माध्यम से छात्रों की भूगोल से जुड़ी जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा।
थ्रीडी लैब की विशेषताएं
थ्रीडी लैब का मुख्य उद्देश्य भूगोल के मूलभूत ज्ञान को रोचक तरीके से प्रस्तुत करना और छात्रों की विषय में रुचि बढ़ाना है। इस लैब में सोलर सिस्टम का वर्किंग मॉडल बनाया गया है, जिसमें सूर्य के चारों ओर आठों ग्रह—बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, अरुण (यूरिनस) और वरुण (नेपच्यून)—को परिक्रमा करते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा एक ग्लोब भी रखा गया है, जिससे छात्र सौर मंडल की संरचना को बेहतर ढंग से समझ सकें। लैब की खासियत यह है कि शिक्षक की अनुपस्थिति में भी छात्र ऑडियो सिस्टम के माध्यम से सोलर सिस्टम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह बिहार का पहला सरकारी विद्यालय होगा, जहां थ्रीडी लैब का निर्माण किया गया है।
बाला के माध्यम से खेल-खेल में सीखेंगे बच्चे
डीपीओ (प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) रोहित रौशन ने बताया कि विद्यालय की दीवारों पर बिल्डिंग एज ए लर्निंग एड (बाला) पद्धति को लागू किया गया है। इसके तहत गणितीय संख्याएं, हिंदी और अंग्रेजी वर्णमाला, स्वर और व्यंजन को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है, जिससे बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई कर सकें।
बास्केटबॉल कोर्ट का निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री
विद्यालय में बास्केटबॉल कोर्ट का भी निर्माण कराया गया है जिसका निरीक्षण मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान करेंगे। इस दौरान विद्यालय की छात्राएं पूरी तरह से यूनिफॉर्म में उपस्थित रहेंगी। बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण का उद्देश्य छात्रों को इस खेल के प्रति जागरूक करना और खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है।
पोषण वाटिका का अवलोकन भी करेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री विद्यालय में बनी पोषण वाटिका का भी निरीक्षण करेंगे। डीपीओ (मध्याह्न भोजन) रविंद्र कुमार ने बताया कि इस वाटिका का निर्माण छात्रों को ताजा और पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है। इसके माध्यम से बच्चों को सब्जी उगाने की प्रक्रिया की जानकारी भी मिलेगी, जिससे उनमें वनस्पति विज्ञान के प्रति रुचि विकसित हो सके। वाटिका में धनिया, गोभी, पालक, मिर्च, लहसुन, टमाटर, मूली और बैंगन के पौधे लगाए गए हैं। इसके चारों ओर घेराबंदी भी की गई है, ताकि पौधों को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे। जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि मुख्यमंत्री न केवल थ्रीडी लैब का उद्घाटन करेंगे, बल्कि पोषण वाटिका और बास्केटबॉल कोर्ट का भी निरीक्षण करेंगे। यह सभी सुविधाएं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी।