SIWAN : प्रयागराज महाकुंभ के पावन मेले की ओर जा रहे श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस ने मऊ जिले में शुक्रवार सुबह एक ट्रक से भीषण टक्कर कर दी। इस हादसे में 40 लोग घायल हो गए, जिनमें 12 महिलाएं और कई बुजुर्ग शामिल हैं। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। यह दुर्घटना मऊ के बलुआ घाट मार्ग पर सुबह करीब 7:30 बजे घटी, जब बस सिवान से प्रयागराज की ओर जा रही थी। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
चालक की लापरवाही या तकनीकी खराबी?
प्रारंभिक जांच के अनुसार, ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे से आ रही बस उससे जा टकराई। हालांकि, कुछ स्थानीय गवाहों का दावा है कि बस चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश में वाहन पर नियंत्रण खो दिया। दुर्घटना स्थल पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि बस में ज्यादातर यात्री सो रहे थे, जिससे टक्कर का अंदाजा किसी को नहीं था। धमाके के बाद चीखों और मदद के पुकारों से पूरा इलाका गूंज उठा। स्थानीय लोगों ने खंदक में जा गिरे यात्रियों को निकालने और प्राथमिक उपचार देने में मदद की।
महिलाओं और परिवारों पर कहर
घायलों में 12 महिलाये हैं। जिनकी पहचान मंजू देवी (58), देवंती देवी (45), भारती देवी (32), कलावती देवी (60), फूलमती देवी (50), लचिया देवी (55), देवमुनि देवी (40), प्रियंका (28), लीलावती देवी (65), बबीता कुमारी (19), मीना देवी (35), और रामप्यारी देवी (70) के रूप में की गयी है। इनमें से कई बुजुर्ग महिलाएं हड्डी टूटने और सिर में गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में हैं। पुरुष घायलों में शिवजी पासी (52), ज्वाला प्रसाद (48), अर्जुन प्रसाद (55), और परशुराम प्रसाद (60) प्रमुख हैं। स्थानीय चिकित्सकों के अनुसार, रामप्यारी देवी और शिवजी पासी की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि 19 वर्षीय बबीता कुमारी के पैर में गहरा घाव आया है।
प्रशासन ने दिखाई तत्परता
दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसपी मऊ सतीश कुमार और डीएम दिनेश चंद्र ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों का निरीक्षण किया। घायलों को मऊ स्थित जिला अस्पताल और निजी चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया। कुछ गंभीर मरीजों को इलाज के लिए वाराणसी के एसएसपीजी अस्पताल रेफर किया गया है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को तुरंत आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया है। वहीं, बस और ट्रक चालकों को हिरासत में लेकर यातायात नियमों के उल्लंघन की जांच की जा रही है।
महाकुंभ यात्रियों में उदासी छाई
इस घटना ने महाकुंभ की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को स्तब्ध कर दिया है। कई यात्रियों ने बताया कि वे सालों से इस पवन यात्रा की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब शारीरिक चोटों के साथ-साथ मानसिक आघात झेल रहे हैं। हालांकि, कुछ ने अपनी श्रद्धा जताते हुए कहा, "भगवान की मर्जी थी, पर हम जल्द ही प्रयागराज पहुंचेंगे।"
आगे की कार्रवाई: जांच समिति गठित
मुख्यमंत्री कार्यालय ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एक उच्चस्तरीय समिति गठित की है, जो दुर्घटना के कारणों और संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करेगी। परिवहन विभाग ने सभी लंबी दूरी की बसों की फिर से जांच का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही, मऊ-प्रयागराज मार्ग पर अतिरिक्त एंबुलेंस और मोबाइल मेडिकल यूनिट तैनात की गई हैं।
सिवान से ताबिश की रिपोर्ट