LATEST NEWS

Bihar Politics : सिवान पहुँचे पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, कहा बिहार में सीएम नीतीश के नेतृत्व में फिर बनेगी सरकार

Bihar Politics : दिल्ली जाने के क्रम में पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन सिवान पहुंचे. जहाँ कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.

Bihar Politics : सिवान पहुँचे पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, कहा बिहार में सीएम नीतीश के नेतृत्व में फिर बनेगी सरकार
सिवान पहुंचे पूर्व मंत्री - फोटो : SOCIAL MEDIA

SIWAN : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह उद्योग विभाग के पूर्व मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन सीवान पहुंचे। इस मौके पर पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव,जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी,पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडेय,अभिमन्यु सिंह, कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज सिंह,भाजपा नेता सैय्यद माज अरफी,कमलेश चौबे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिन्होंने गाजे बाजे के साथ पहुंचकर फूल माला पहनाया और जबरदस्त स्वागत किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर शाहनवाज हुसैन जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

आपको बता दे कि रविवार को सैय्यद शाहनवाज हुसैन वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन से रेल मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। इसी क्रम में सिवान जंक्शन पर भाजपा के नेताओं और कार्यकताओं के द्वारा उनका स्वागत किया गया।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के क्रम में बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर सरकार बनेगी। जिसको लेकर एनडीए पूरी तरह से एकजुट है। हम एक साथ मिलकर चुनाव लड़े है और लड़ेंगे और बिहार के अंदर मजबूत स्थिति बनाएंगे।  उन्होंने कहा कि बिहार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है जिसे कोई रोक नहीं सकता है। वहीं उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत लोग तरह तरह की साजिश कर रहे है। लेकिन बिहार तरक्की के रास्ते पर है  और रहेगा।

सीवान से परवेज महमूद की रिपोर्ट


Editor's Picks