Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बीच बिहार-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट! बांग्लादेश-पाकिस्तान से घुसपैठ की साजिश, खुफिया एजेंसियों की निगरानी तेज
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल सीमा पर घुसपैठ की खुफिया सूचना से हड़कंप। बांग्लादेश और पाकिस्तान से आतंकियों के नेपाल के रास्ते बिहार में घुसने की साजिश का खुलासा। सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर।

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तहत जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए के बाद अब भारत की अन्य सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में बिहार-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। सुपौल, सीतामढ़ी, अररिया और अन्य सीमावर्ती जिलों में खास निगरानी रखी जा रही है।
बांग्लादेश-पाकिस्तान से जुड़े दो दर्जन संदिग्धों की घुसपैठ की आशंका
खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश और पाकिस्तान के करीब दो दर्जन संदिग्ध आतंकवादी नेपाल के रास्ते ठाकुरगंज से बिहार में घुसने की तैयारी में हैं। यह आतंकी समूह बांग्लादेश में सक्रिय कट्टर इस्लामिक संगठनों - जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB), हरकत-उल जिहाद अल-इस्लामी (HuJI) और बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी से जुड़ा बताया जा रहा है।
सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट, एसएसबी और पुलिस की पेट्रोलिंग तेज
इस खुफिया इनपुट के आधार पर बिहार के सुपौल जिले से सटी नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (SSB), स्थानीय पुलिस, और खुफिया इकाइयों को अलर्ट पर रखा गया है। गांवों में गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।सुपौल के एसपी शैशव यादव ने शुक्रवार को सीमावर्ती थाना भीमनगर का निरीक्षण किया और थानेदारों को गहन गश्त और रात्रि पेट्रोलिंग का निर्देश दिया।
बॉर्डर इलाकों में SSB और पुलिस की संयुक्त निगरानी
एसपी ने बताया कि वीरपुर, निर्मली और कोसी नदी के दियारा क्षेत्रों में भी निगरानी तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इंडो-नेपाल क्षेत्र में सुरक्षा बल बीओपी (BOP) स्तर तक सक्रिय हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जा सकती है।
नागरिकों से अपील: सतर्क रहें, संदिग्धों की सूचना दें
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि या वस्तु की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या सुरक्षा बलों को दें। इससे आतंकवादी साजिशों को समय रहते नाकाम किया जा सकता है।