LATEST NEWS

BUDGET 2025 : नया आयकर विधेयक लाएगी मोदी सरकार, बजट में वित्त मंत्री की घोषणा, अगले सप्ताह लाया जाएगा बिल

new income tax bill
new income tax bill- फोटो : news4nation

BUDGET 2025 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने  शनिवार को वर्ष 2025-26 का बजट  पेश किया. इसमें आयकर को लेकर एक खास घोषणा की गई. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह नया आयकर विधेयक लाया जाएगा. उसके अनुरूप अब आयकर का निर्धारण होगा. 


वहीं निर्मला सीतारमण द्वारा वित्त मंत्री के रूप में यह 8 वां बजट पेश किया गया . वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा ये बजट गरीब, युवा, अन्नदाता किसान, महिलाओं के साथ ही स्वास्थ्य, मैन्यूफैक्चरिंग, मेक इन इंडिया, रोजगार, इनोवेशंस को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान देश का 'विकसित भारत' बनाने पर है और हम आर्थिक विकास की राह पकड़े हुए हैं.


वित्त मंत्री ने किए बिहार के लिए कई बड़े ऐलान

इस बजट में वित्त मंत्री ने बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री ने कहा- राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान की जाएगी. ये पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे. मिथिलांचल में पश्चिमी लागत नहर परियोजना भी इसमें शामिल है. उन्होंने कहा कि आईआईटी की कैपेसिटी बढ़ी है. 5 आईआईटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा. साथ ही IIT पटना का विस्तार किया जाएगा.


बिहार में मखाना बोर्ड

उन्होंने बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित करने की घोषणा की. उन्होंने बिहार को दिया बड़ा तोहफा देते हुए यह घोषणा की. उन्होंने कहा, बिहार के मखाने की उत्पादन को लेकर केंद्र सरकार मखाना बोर्ड  बनाएगी. बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जाएगा. इनको FPO के तहद रखा जाएगा. जिस से मखाना की खेती में लगे लोगों को फायदा होगा और लोगों को इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी . इस से सीधा फायदा बिहार के उन किसानो को होगा जो मखाने की खेती करते है.


Editor's Picks