LATEST NEWS

सोना में निवेश करने वाले 1 साल में हुए मालामाल,40 प्रतिशत हुई कमाई और चांदी ने दिया 37 प्रतिशत का प्रॉफिट...जानिए कैसे करें निवेश...

एक साल में सोना ने 40.5% और चांदी ने 37.6% रिटर्न दिया। सेंसेक्स के मुकाबले सोना और चांदी के रिटर्न ने निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया। जानिए 2025 में अब तक की बढ़ोतरी और भविष्य के संकेत।

 सोना में निवेश करने वाले 1 साल में हुए मालामाल,40 प्रतिशत हुई कमाई और चांदी ने दिया 37 प्रतिशत का प्रॉफिट...जानिए कैसे करें निवेश...
gold silver- फोटो : SOCIAL MEDIA

Gold-Silver Returns: गोल्ड और सिल्वर ने 2024-2025 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले एक साल में सोने ने लगभग 40.5% और चांदी ने 37.6% का रिटर्न दिया है, जो कि इक्विटी मार्केट के मुकाबले लगभग दोगुना है। सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच चुकी हैं, जबकि विश्लेषकों का मानना है कि सोने में तेजी आगे भी जारी रह सकती है।

सोने की कीमतों में उछाल

सोने की कीमतों ने इस साल लगातार बढ़ोतरी दर्ज की है। 19 फरवरी 2025 तक, 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 86,733 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 79,447 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। यह 14 फरवरी 2025 की तुलना में क्रमशः 1,043 रुपए और 955 रुपए की बढ़ोतरी है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सोने की कीमतें घटने की संभावना बेहद कम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना जल्द ही 3,000 डॉलर/आउंस के स्तर को तोड़ सकता है।

एक साल में सोने और चांदी का प्रदर्शन

सोने ने पिछले साल की तुलना में बड़ी छलांग लगाई है। 16 फरवरी 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत 61,743 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो अब 24,990 रुपए महंगी हो चुकी है। इसी तरह, 22 कैरेट सोने की कीमत 22,890 रुपए बढ़ी है।चांदी की कीमतें भी कम नहीं रहीं। एक साल में चांदी 26,644 रुपए प्रति किलो महंगी हो चुकी है, और वर्तमान में इसकी कीमत 97,566 रुपए प्रति किलो है।

2025 में अब तक का प्रदर्शन

2025 में अब तक केवल 36 कारोबारी दिनों में सोना 14% महंगा हो चुका है। 24 कैरेट सोना 10,571 रुपए बढ़कर 86,733 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। चांदी भी 13.4% बढ़कर 97,566 रुपए प्रति किलो पहुंच चुकी है, हालांकि यह अभी भी 98,862 रुपए के रिकॉर्ड स्तर से थोड़ी नीचे है।

फरवरी 2025 का प्रदर्शन

फरवरी के पहले पखवाड़े में सोना 5.7% और चांदी 4.7% महंगी हो चुकी है। इस दौरान सोने की कीमत में 4,647 रुपए की बढ़ोतरी हुई, जबकि चांदी में 1,543 रुपए की बढ़त देखी गई।

Editor's Picks