PATNA - बिहार के पटना से देवघर जानेवाली इंडिगो की फ्लाइट बंद कर दी गई है। बताया गया कि फ्लाइट के लिए पर्याप्त यात्री नहीं मिलने के कारण यह फैसला लिया गया है। इससे पहले पटना से अयोध्या जानेवाली फ्लाइट भी इसी वजह से बंद कर दी गई थी। फ्लाइट बंद करने का फैसला तब आया है. जब एक दिन पहले ही बिहार सरकार ने सुल्तानगंज, पूर्णिया सहित कई जगहों से अगले कुछ महीने में एयरपोर्ट शुरू करने की घोषणा की है।
दरअसल पटना एयरपोर्ट आर्थोरिटी ने फ्लाइट का नया शेड्यूल जारी किया है। जिसमें पटना एयरपोर्ट से 39 जोड़ी फ्लाइट का परिचालन किया जा रहा था, उसको बढ़कर 43 जोड़ी किया गया है। जहां नए शेड्यूल में भुवनेश्वर, दिल्ली कोलकाता और बेंगलूर के लिए एक-एक नई फ्लाइट दू गई है। वहीं तामझाम के शुरू हुए पटना देवघर के लिए इंडिया की सेवा को बंद कर दिया गया है। कंपनी की तरफ से कम यात्रियों की संख्या इसकी वजह बताई गई है।
पटना दिल्ली के बीच एक जोड़ी नई फ्लाइट
होली नजदीक आते ही एयरलाइंस कंपनी ने दिल्ली के लिए एक जोड़ी फ्लाइट को बढ़ाया है। पहले पटना दिल्ली के बीच 12 जोड़ी फ्लाइट उड़ान भरा करती थी, जिसे अब 13 जोड़ी कर दिया गया है। बता दें कि दिल्ली के लिए पटना एयरपोर्ट से पहले फ्लाइट सुबह में 8:30 पर होगी जो 10:00 करीब दिल्ली पहुंचाएगी. नई फ्लाइट की अगर बात करें तो कोलकाता पटना के लिए इंडिगो ने नई फ्लाइट सेवा शुरू की है।
मुंबई के लिए पहले की तरह 4, हैदराबाद के लिए 5, बेंगलुरु के लिए 6 से बढ़कर अब 7 जोड़ी फ्लाइट हो गए हैं. वहीं कोलकाता के लिए 3 से बढ़कर 4 जोड़ी फ्लाइट हो गए हैं। पटना एयरपोर्ट पर पहला विमान कोलकाता से सुबह 7:10 पर लैंड करेगा, जबकि आखिरी फ्लाइट पटना से बेंगलुरु जाएगी जो रात में 11:00 बज कर 25 मिनट पर टेक ऑफ करेगी।
वहीं चंडीगढ़ पटना और भुवनेश्वर के लिए इंडिगो ने एक फ्लाइट शुरू की है. स्पाइस जेट ने दिल्ली-पटना के लिए एक जोड़ी फ्लाइट को बढ़ाया है, इंडिगो ने भी पटना-बेंगलुरु की एक फ्लाइट को शुरू किया है।
सुबह 7 बजे पहली फ्लाइट
मौसम सही होने के कारण अब पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट का परिचालन सुबह 7:10 से लेकर रात 11:25 तक होगा. इससे पहले फ्लाइट का परिचालन सुबह 9 बजे से रात में 9:20 तक ही होता था.
होली में फ्लाइट से आनेवालों को नहीं होगी परेशानी
होली पर बिहार आने वाले यात्रियों के लिए राहत:वहीं होली को देखते हुए विमान कंपनियों ने पटना एयरपोर्ट से चार जोड़ी नए फ्लाइट की शुरुआत की है. जिसमें भुवनेश्वर, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए एक-एक जोड़ी विमान को कल से परिचालित किया जाएगा। नया शेड्यूल 5 मार्च से लागू हो जाएगा निश्चित तौर पर होली पर्व में बिहार आने वाले यात्रियों के लिए यह राहत की खबर है।