बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहटा स्थित NSIT में दो दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन, संस्थान के एमडी कृष्ण मुरारी ने दीप जला कर किया शुभारंभ

बिहटा स्थित NSIT में दो दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन, संस्थान के एमडी कृष्ण मुरारी ने दीप जला कर किया शुभारंभ

Patna: नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, अम्हारा,बिहटा मे कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ़ इंडिया (CSI) के तरफ से दो दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज मे एम डी श्री कृष्णा मुरारी,प्रोo- ए के नायक(वाईस चांसलर ऑफ़ ग्लोबल ओपेन यूनिवर्सिटी, नागालैंड ), डॉo-  शैलेश कुमार श्रीवास्तव  (डिप्टी जनरल डायरेक्टर, NIC दिल्ली ), प्रोo- नितिन कुमार पूरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नाइलेट, पटना ), विक्रांत किशोर (डायरेक्टर SUVIKSHAN), डॉo- सी एन प्रसाद ( MD -CSIP), प्रोo.-गोपाल कृष्णा (GEC, मुंगेर ), नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के फाइनेंस रजिस्ट्रार श्री पवन कुमार के संयुक्त तत्वाधान मे दीप प्रज्वलित कर किया गया l

 जिसका नेतृत्व  कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के HOD- स्मिता सिंह और डिन रमाकांत सिंह ने सफलता पूर्वक किया l इस मौके पर इन्होने आये हुये अतिथियों को साल, गुलदस्ता व मोमेंटो देकर सम्मानित किया और कहा कि यह दो दिन का सेमिनार है जिसमे बहुत सारे कॉलेज के बच्चों ने हिसा लिया  है इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे बच्चों को कुछ नया करने व सिखने को मिलता है l इस मौके पर सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण और बच्चे उपस्थित थे l

Editor's Picks