PATNA HIGH COURT को मिले दो नए जज, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने की अनुशंसा

PATNA HIGH COURT को मिले दो नए जज, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम

PATNA : चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया धनंजय वाई चंद्रचूड , जस्टिस संजीव खन्ना व जस्टिस बी आर गवई की सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दो न्यायिक अधिकारियों को पटना हाई कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्त करने की अनुशंसा की है। श्री शशि भूषण प्रसाद सिंह और श्री अशोक कुमार पांडेय को पटना हाई कोर्ट के जज के तौर नियुक्त करने की अनुशंसा की गई है। 

7 मई, 2024 को पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने अपने दो वरिष्ठतम जजों के साथ परामर्श कर इन दोनों अधिकारियों के जज बनाने को लेकर अनुशंसा की थी। इस अनुशंसा पर राज्य के मुख्य मंत्री और राज्यपाल ने भी अपनी सहमति जताई।  शशि भूषण प्रसाद सिंह वर्तमान में पटना हाई में रजिस्ट्रार (विजिलेंस) हैं, जबकि अशोक कुमार पांडेय बिहार जुडिसियल एकेडमी, पटना के डायरेक्टर के पद  पर काम कर रहे हैं।