LATEST NEWS

Pride of Bihar: नितेश आनंद ने 99.94 पर्सेंटाइल के साथ जेईई मेन में मारी बाजी , बिहार के साथ मिथिलांचल को किया गौरवान्वित

जेईई मेन 2025 के पहले सेशन के परिणाम जारी होने के साथ ही मिथिलांचल के छात्रों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। नितेश आनंद ने 99.94 फीसदी अंक हासिल कर सभी को चकित कर दिया है।

Nitesh Anand
नितेश आनंद ने 99.94 पर्सेंटाइल के साथ जेईई मेन में मारी बाजी- फोटो : Reporter

 Pride of Bihar: जेईई मेन में पहले सेशन का परिणाम  मंगलवार देर शाम जारी किया गया। मिथिलांचल के कई छात्रों ने सफलता पाई। इंजीनियरिंग का सपना देख रहे छात्रों के लिए मंगलवार की शाम बेहद अहम रही। देर शाम जेईई मेन के पहले सेशन का परिणाम जारी कर दिया गया।शहर के कई छात्रों ने इसमें सफलता पाई है। नितेश आनंद ने सर्वाधिक 99.94 पर्सेंटाइल हासिल किया है। दूसरा सेशन अप्रैल में होगा।  परिणाम के बाद परिवार सहित पूरे मिथिलांचल के लोग खुश है । 

जेईई मेन 2025 के पहले सेशन के परिणाम जारी होने के साथ ही मिथिलांचल के छात्रों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। नितेश आनंद ने 99.94 फीसदी अंक हासिल कर सभी को चकित कर दिया है।

नितेश ने जेईई मेन में 99.94 पर्सेंटाइल हासिल किया है। नितेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, गुरुजनों  को दिया है। नितेश ने बताया कि लगातार मेहनत और समर्पण के कारण ही उन्हें यह सफलता मिली है।

अब नितेश और अन्य सफल छात्र जेईई एडवांस की तैयारी में जुट गए हैं।नितेश आनंद की सफलता ने पूरे मिथिलांचल को गौरवान्वित किया है। यह साबित करता है कि मिथिलांचल के छात्र भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हैं।

रिपोर्ट- वरुण ठाकुर

Editor's Picks