बिहार के युवाओं के लिए सरकारी विभागों में इंटर्नशिप का मौका, स्टाइपेंड के साथ मिलेगा स्किल डेवलपमेंट, अभी करें अप्लाई

Bihar Employment Opportunities: बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा इंटर्नशिप योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। यह योजना युवाओं को क्लासरूम की थ्योरी से निकालकर रियल वर्क-एनवायरनमेंट से रूबरू करा रही है।...

Internship Opportunity for Bihar Youth in Govt Depts with St
सरकारी विभागों में इंटर्नशिप का मौका- फोटो : X

Bihar Employment Opportunities: बिहार के युवाओं के लिए अब कैरियर सिर्फ़ ख्वाब नहीं, बल्कि एक सुनियोजित रोडमैप बनता जा रहा है। कौशल विकास, व्यावहारिक कार्य-अनुभव और आर्थिक सशक्तिकरण को एक साथ जोड़ने के इरादे से युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के तहत संचालित बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा इंटर्नशिप योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। यह योजना युवाओं को क्लासरूम की थ्योरी से निकालकर ऑफिस, लैब और फील्ड के रियल वर्क-एनवायरनमेंट से रूबरू कराने का सशक्त मंच बन रही है।

इस योजना की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि इसमें सिर्फ़ सरकारी दफ्तर ही नहीं, बल्कि देश की कई प्रतिष्ठित निजी कंपनियां और उद्योग भागीदार भी शामिल हो चुके हैं। कुछ इंडस्ट्री पार्टनर इंटर्न्स को अतिरिक्त फ़ायदे जैसे आर्थिक इंसेंटिव, भोजन व आवासन सुविधा और ट्रांसपोर्ट सपोर्ट भी दे रहे हैं। इससे बिहार के युवाओं को राज्य ही नहीं, बल्कि नेशनल लेवल पर प्रोफेशनल एक्सपीरियंस हासिल करने का सुनहरा मौक़ा मिल रहा है।

मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा इंटर्नशिप योजना के तहत पात्र अभ्यर्थियों को विभिन्न सरकारी विभागों, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक संस्थानों, शैक्षणिक संस्थाओं, निगमों और अन्य सरकारी संगठनों में इंटर्नशिप दी जा रही है। यहां युवा प्रयोगशाला सहायक, पुस्तकालय सहायक, डेटा एंट्री ऑपरेटर, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, वित्त, मानव संसाधन, हिंदी टाइपिंग और अन्य तकनीकी व प्रशासनिक क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। अनुभवी अफ़सरों और एक्सपर्ट्स के साथ काम करते हुए उन्हें प्रोफेशनल एथिक्स, टाइम मैनेजमेंट और टीम वर्क की ट्रेनिंग भी मिल रही है।

इंटर्नशिप के साथ कमाई भी 18 से 28 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को 3 माह से 1 वर्ष तक की इंटर्नशिप के दौरान शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 4,000 से 6,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जा रहा है। गृह ज़िले से बाहर इंटर्नशिप करने पर अतिरिक्त आर्थिक सहायता और बिहार से बाहर इंटर्नशिप की स्थिति में पूरी अवधि तक DBT के ज़रिए भुगतान किया जा रहा है। इंटर्नशिप पूरी होने पर संयुक्त प्रमाण-पत्र भी दिया जाता है।

आगामी पांच वर्षों में 1,05,000 युवाओं को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य है यानी बिहार का युवा अब हुनर, हौसले और हक़ की कमाई के साथ मज़बूत कैरियर की ओर क़दम बढ़ा रहा है।