SASARAM - रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत इटढिया गांव में गुरुवार की देर रात एक युवक ने देसी कट्टे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर गांव वाले सहम गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। वहीं आरोपित ने विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए मौके से भाग निकला। स्थानीय पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
हाल में जेल से बाहर आया था आरोपी
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित पर पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में वह जेल से बाहर आया था।शिकायतकर्ता शेषनाथ तिवारी ने बताया कि जब उन्होंने फायरिंग का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो आरोपित ने उनके घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद डीएसपी कुमार संजय और थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने घटनास्थल का दौरा किया और ग्रामीणों से जानकारी ली। पुलिस ने चार घंटे के सर्च अभियान के बाद दो देसी कट्टे, एक जिंदा कारतूस और एक मिस फायर गोली बरामद की।
थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पहले से एक मामला दर्ज है और इस बार भी उसकी गिरफ्तारी के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। आरोपी प्रमोद कुमार चंद्रवंशी का पुत्र मयंक कुमार उर्फ गोरख है।
रिपोर्ट- अमित कुमार