ASI Murdered in Munger: दारोगा हत्याकांड को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी परिवार के साथ फरार, गिरफ्तारी के लिए हो रही है ताबड़तोड़ छापेमारी
ASI Murdered in Munger: दारोगा हत्या के मुख्य आरोपी रणवीर कुमार और उसके परिवार के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं।...

ASI Murdered in Munger: मुंगेर में पुलिस पर हमला हुआ है।इस घटना में घायल एएसआई की इलाज के दौरान मौत हो गई। दारोगा की मौत के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। मुंगेर में हाई अलर्ट पर पुलिस है। पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मुंगेर एसपी सैयद ईमान मसूद ने बताया कि घटना के बाद से मुख्य आरोपी रणवीर कुमार और उसके परिवार के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। सैयद ईमान मसूद ने बताया कि हमारी टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी मुंगेर ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डायल 112 पर मिली शिकायत के बाद पुलिस विवाद सुलझाने के लिए नंदलालपुरा गांव गई थी. जहां शराबी परिवार ने उनके सिर पर धारदार हथियार से कई बार वार किया गया. जिस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
शुक्रवार रात मुफस्सिल थाना अंतर्गत नंदलाल पुरा गांव से डायल 112 पर सूचना मिली थी कि रणवीर कुमार का परिवार शराब पीकर हंगामा कर रहा है। जिसके बाद डायल 112 में कार्यरत एएसआई संतोष कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे जहां आरोपी के परिवार ने पुलिस टीम पर तलवार से हमला कर दिया।
आरोपी परिवार ने तलवार से एएसआई संतोष कुमार के सिर पर कई बार हमले किए. जिस वजह से उनके सिर में गंभीर चोंटें आई हैं. जिसके बाद इलाज के लिए उनको मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.+./
मुंगेर एसपी सैयद ईमान मसूद ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। इस संबंध में जानकारी मुंगेर एसपी सैयद ईमान मसूद ने प्रदान की।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान