बिहार में एक बार फिर घूसखोर राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, निगरानी टीम ने घूस लेते रंगे हाथ दबोचा, दफ्तर में मची अफ़रा-तफ़री, रिश्वतखोर का खेल खत्म
Bihar Vigilance Arrested Revenue Employee: निगरानी विभाग की विशेष टीम ने एक राजस्व कर्मचारी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया।

Bihar Vigilance Arrested Revenue Employee: निगरानी विभाग की विशेष टीम ने एक राजस्व कर्मचारी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया। आरोपी की पहचान प्रमोद कुमार के तौर पर हुई है। सूत्रों के मुताबिक, वह एक व्यक्ति से सरकारी कार्य करवाने के एवज़ में रिश्वत की माँग कर रहा था। तय रकम की पहली क़िस्त लेने के दौरान निगरानी टीम ने उसे धर-दबोचा।औरंगाबाद ज़िले के ओबरा ब्लॉक में मंगलवार को गिरफ्तारी हुई है।
घटना के बाद ओबरा ब्लॉक परिसर में अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया। कर्मचारियों और अफ़सरों में हलचल मच गई, कई लोग अपने-अपने कमरों के दरवाज़े बंद कर मोबाइल पर बात करने लगे। निगरानी विभाग की टीम ने आरोपी कर्मचारी के पास से रिश्वत की रकम बरामद कर सबूत के तौर पर सीज़ कर लिया। साथ ही उसके कक्ष की तलाशी भी ली जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि निगरानी टीम सुबह से ही सादे कपड़ों में ब्लॉक के आस-पास घात लगाए बैठी थी। जैसे ही प्रमोद कुमार ने शिकायतकर्ता से नोटों से भरा लिफाफा लिया, टीम ने मौके पर पहुँच कर उसे पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान आरोपी कर्मचारी के चेहरे पर हवाइयाँ उड़ती देखी गईं और वह बार-बार अपना बचाव करने की कोशिश करता रहा।
निगरानी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता ने पहले ही विभाग को सूचना दी थी कि प्रमोद कुमार बिना रिश्वत लिए उसका काम नहीं करेगा। इस आधार पर पूरी योजना बनाकर जाल बिछाया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को विभागीय पूछताछ के लिए ले जाया गया है, वहीं ब्लॉक में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।
इस सनसनीखेज़ गिरफ्तारी ने एक बार फिर सरकारी दफ़्तरों में फैले भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है। आम जनता में चर्चा है कि निगरानी विभाग की इस सर्जिकल स्ट्राइक से अन्य भ्रष्ट अफ़सरों और कर्मचारियों में डर पैदा होगा। लोगों की मांग है कि ऐसे मामलों में सख़्त से सख़्त कार्रवाई हो, ताकि सरकारी व्यवस्था में पारदर्शिता आ सके।
रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर