बॉयफ्रेंड के बांहों में पकड़ी गई नवविवाहिता, प्रेमी के साथ रहने का कर दिया एलान, पंचायत ने किया नाटकीय फैसला
boyfriend- girlfriend: नवविवाहिता का प्यार इतना हिलोर मारने लगा कि उसने पति की गैर मौजूदगी में प्रेमी को अपने ससुराल बुला लिया। रात में अबी उनका मिलन पूरा भी नहीं हो पाया था कि....
 
                            Boyfriend- Girlfriend:एक नवविवाहिता ने महज तीन महीने पहले की शादी के बाद अपने ससुराल में रात के समय बॉयफ्रेंड को बुला लिया।लेकिन किस्मत ने उसकी चाल को नाकाम कर दिया।घटना उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने गांव के सामाजिक ताने-बाने और प्रेम-प्रसंग की दास्तान को एक नया मोड़ दे दिया। मनियर थाना क्षेत्र के बड्सरी जागीर गांव में एक नवविवाहिता ने महज तीन महीने पहले की शादी के बाद अपने ससुराल में रात के समय बॉयफ्रेंड से मुलाकात की,प्रेमी के प्रेमपाश में बंधी हीं थी कि इसकी भनक ससुराल वालों को लग गई।
बताया जाता है कि युवती ने अपने पति की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए अपने प्रेमी को घर बुला लिया। तभी ससुराल के लोग और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुँच गए और दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद युवती और उसके बॉयफ्रेंड की जबरदस्त पिटाई की गई। मामला इतनी गंभीरता तक पहुंचा कि गांव में लगभग सौ लोगों ने प्रेमी को घेरकर चारपाई से बांध दिया।
घटना के बाद ग्राम प्रधान कमलेश सिंह ने पंचायत बुलाई, जिसमें दोनों से सवाल किया गया कि वे अब कैसे रहना चाहते हैं। युवती और उसके प्रेमी ने खुलकर कहा कि वे साथ रहना चाहते हैं। पंचायत ने विवादित और विवादास्पद निर्णय लेते हुए दोनों की शादी करा दी, और उनके घर वालों को भी पंचायत में बुलाया गया।
युवती की सास ने कहा कि कई बार बहू को समझाया गया, लेकिन वह प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। इसलिए पंचायत बुलाकर अंतिम फैसला लिया गया। प्रेमी ने खुलासा किया कि शादी से पहले से ही उनका अफेयर चल रहा था और बहाना बनाकर वह दवा देने आया था।
युवती की शादी महज तीन महीने पहले उसके मामा के लड़के से हुई थी, लेकिन प्रेम-प्रसंग ने उसके ससुराल में तनाव उत्पन्न कर दिया। पंचायत ने सामाजिक ताने-बाने और गांव के दबाव को ध्यान में रखते हुए दोनों को साथ रहने का अधिकार दिया। पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गई।यह घटना न केवल बलिया के गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    