Bihar Crime: डीजे बना जानलेवा, विवाद सुलझाने गए युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या की, फायरिंग से दहशत

Bihar Crime:डीजे बजाने को लेकर हुए पुराने विवाद का रात खूनी अंत हो गया।...

DJ became deadly youth who went to resolve dispute
डीजे बना जानलेवा- फोटो : reporter

Banka: बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के लोनी गांव में डीजे बजाने को लेकर हुए पुराने विवाद का गुरुवार देर रात खूनी अंत हो गया। मिर्जापुर चंगेरी गांव के युवक कार्तिक चौधरी, जो विवाद को सुलझाने गए थे, ग्रामीणों की भीड़ का शिकार बन गए और पीट-पीटकर मार डाले गए। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

कैसे हुआ खूनी विवाद:

बताया जाता है कि लोनी गांव में कुछ दिनों पहले डीजे बजाने और नाच-गाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी मसले को शांत कराने के लिए गुरुवार रात मिर्जापुर चंगेरी और मुलुक गांव के छह युवक – कार्तिक चौधरी, रामशरण चौधरी, जितेंद्र चौधरी और तीन अन्य – मोटरसाइकिल पर सवार होकर लोनी गांव पहुंचे थे। लेकिन बातचीत के दौरान मामला बिगड़ गया और कहासुनी इतनी बढ़ गई कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों के समूह में से किसी एक ने गोली चला दी। यह गोली झारखंड के बैराड़ी गांव के रहने वाले कन्हाई राय को लगी, जो कंधे में घायल हो गए।

भीड़ का बर्बर हमला:

गोली चलते ही लोनी गांव के लोग आक्रोशित हो उठे और उन्होंने सुलह कराने आए सभी युवकों पर धावा बोल दिया। इनमें से चार युवक तो किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले, लेकिन बदकिस्मती से कार्तिक चौधरी और एक अन्य ग्रामीण भीड़ के हत्थे चढ़ गए। उत्तेजित भीड़ ने दोनों की बेरहमी से पिटाई की, जिसके परिणामस्वरूप कार्तिक चौधरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Nsmch
NIHER

फिर हुई अंधाधुंध फायरिंग:

जैसे ही कार्तिक चौधरी की हत्या की खबर मिर्जापुर चंगेरी गांव पहुंची, वहां से दर्जनों लोग लाठी-डंडे और संभवतः हथियारों से लैस होकर घटनास्थल पर पहुंच गए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से स्थिति को काबू में किया।

पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी:

बाराहाट के थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घायल कन्हाई राय को इलाज के लिए भागलपुर के मयागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार्तिक चौधरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन काफी समझाने-बुझाने के बाद शव को बांका सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है।

तनाव बरकरार, पुलिस तैनात:

फिलहाल, बाराहाट, राजौन और पंजवारा थानों की पुलिस लोनी गांव में तैनात है। इलाके में तनाव व्याप्त है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस कैंप कर रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट