Bhagalpur Crime:बिजली काटने गए इंजिनियर और 2 जेई को ग्रामीणों ने जमकर कूटा,ड्राइवर की भी ही पिटाई,भारी बवाल

Bhagalpur Crime:बिजली विभाग ने बकाया बिलों के चलते और बिजली चोरी को रोकने के लिए एक टीम का गठन किया था। बिजली काटने गए इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर समेत चार लोगों को पीटकर घायल कर दिया गया।

बिजली विभाग
इंजिनियर और 2 जेई को ग्रामीणों ने जमकर कूटा- फोटो : social Media

Bhagalpur Crime: कहलगांव में बिजली काटने के कारण इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर समेत चार लोगों को पीटकर घायल कर दिया गया। यह घटना कुशापुर गांव में हुई, जहां बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी की थी।

बिजली विभाग ने बकाया बिलों के चलते और बिजली चोरी को रोकने के लिए एक टीम का गठन किया था। इस टीम में सहायक अभियंता दीपक चौधरी, जूनियर इंजीनियर सुदीप कुमार सुमन, जूनियर इंजीनियर आनंद कुमार और ड्राइवर नीरज कुमार शामिल थे। जब ये लोग कुशापुर गांव पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि वहां पर बिजली चोरी हो रही थी, जिसमें दो फेज बायपास किए जा रहे थे।

NIHER

जब टीम ने बिजली कनेक्शन काटा, तो स्थानीय निवासी सुबोध साह और उनके रिश्तेदारों ने विरोध किया। इसके बाद स्थिति बिगड़ गई और सुबोध साह ने अन्य ग्रामीणों को उकसाया। इस उकसावे के बाद भीड़ ने बिजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया, जिसमें सभी चार सदस्य घायल हो गए। सहायक अभियंता दीपक चौधरी की आंख में सूजन आ गई और उनका चश्मा टूट गया।

Nsmch

दीपक चौधरी ने कहलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उन पर जानबूझकर हमला किया गया और सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। इस मामले में तीन नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।