Bhagalpur Firing: भागलपुर में अंधाधुंध फायरिंग! दो गुट आपसे में उलझे, जमकर चली गोली, जांच में जुटी पुलिस

Bhagalpur Firing: नवगछिया पुलिस जिला में खेतिहर और चरवाहा के बीच जबरन खेत में लगी फसल और घास चराने के विवाद में जमकर फायरिंग की सूचना है।...

Bhagalpur Firing: भागलपुर में अंधाधुंध फायरिंग!  दो गुट आपसे
भागलपुर में अंधाधुंध फायरिंग! - फोटो : Reporter

Bhagalpur Firing: बिहार में बदमाशों के हौसले पस्त होते नजर नहीं आ रहे है। पुलिस के तमाम दावों के वावजूद सूबे में कहीं न कही से फायरिंग की घटना सामने आ हीं जाती है. ताजा मामला  नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गनौल दियारा का है जहां  सोमवार की दोपहर बाद खेतिहर और चरवाहा के बीच जबरन खेत में लगी फसल और घास चराने से मना करने में कहासुनी के बाद मारपीट और गोलीबारी की घटना हो गई. गोलीबारी की घटना को लेकर लोगों में तरह तरह का चर्चा है. 

गोलीबारी की इस घटना में गनौल गंगाघाट किनारे रहने वाले कारेलाल यादव का साला रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोधोपुर निवासी सियाराम यादव का पुत्र मुकेश कुमार को हाथ में गोली लगी है. वहीं दूसरे तरफ खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता निवासी संदीप कुमार यादव उर्फ खंतर को लाठी डंडा से पीटकर सर फोड़ दिया गया है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डायल 112 व स्थानीय भवानीपुर पुलिस को दी. दोनों जख्मी का इलाज पीएचसी नारायणपुर में कराया गया. घटना को लेकर गनौल के जोगेंद्र मुनि का कहना है कि आये दिन भैंसान फसल चरा देता है. मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है. शनिवार को भी बरसिहमा घास चराने को लेकर मना किया गया था. भैंसान हमलोग को गाली-गलौज कर मारपीट पर उतारू हो जाता है. 

NIHER

वहीं उसके पुत्र छोटु मुनि ने बताया कि सोमवार को फसल चराने से मना करने पर मारपीट की गयी. पानी पार कर गांव की तरफ आ गये. ग्रामीण शंकर चौधरी ने बताया कि पशुपालक किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाता है. मना करने पर मारपीट व गाली-गलौज करता है. उसने चौहद्दी के ईशो यादव व उनके लोगों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. 

Nsmch

गोलीबारी से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई है. जख्मी संदीप कुमार ने गनौल के शंकर चौधरी, नीतिश व सत्यम पर जान से मारने की नियत से लाठी डंडा व थ्रीनट सटाकर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर आवेदन दिया है. अन्य किसी पक्ष से आवेदन नही आया है. पुलिस मामले की छानबीन कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप