N4N डेस्क। पटना में अपराधियों ने पुलिस के सुरक्षा के तमाम दावों को धज्जियां उड़ाते हुए खून की होली खेली है। मिल रही जानकारी के अनुसार नौबतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी टेंगरैला गांव मे अपराधियों ने खून की होली खेली है। एक साथ चार लोगो को गोली मारी गई है। जिसमें एक की घटना स्थल ही मौत हो गई है।
वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी है जिन्हें इलाज खातिर पटना एम्स भेज गया है। घटना के बाद से इलाके में कोहराम मच गया है। वहीं खुरेजी की इस वारदात की सूचना पर मौके पर एसपी सहित कई थानों की पुलिस पहुंची है।