Bihar Crime: बिहार में अपराध और अव्यवस्था की तीन बड़ी घटनाएं! औरंगाबाद, अररिया और खगड़िया

Bihar Crime: औरंगाबाद सदर अस्पताल से 132 नल चोरी, अररिया में भाई ने भाई की हत्या और खगड़िया में गोलीबारी में युवक की मौत। बिहार में लगातार अपराध और अव्यवस्था की घटनाएं सामने आ रही हैं।

Bihar Crime
बिहार में लगातार अपराध और अव्यवस्था की घटनाएं- फोटो : social media

Bihar Crime: बिहार से एक बार फिर चौंकाने वाली घटनाएं सामने आई हैं। औरंगाबाद सदर अस्पताल में नवनिर्मित भवन से लाखों के नल चोरी हो गए, अररिया में भाई ने जमीन विवाद में अपने छोटे भाई की हत्या कर दी, वहीं खगड़िया में गोलीबारी में एक युवक की जान चली गई।

औरंगाबाद सदर अस्पताल से 132 नल चोरी

औरंगाबाद के सदर अस्पताल के नवनिर्मित जी प्लस 9 भवन से 132 नल चोरी कर लिए गए। नलों की कीमत लगभग ₹2 लाख 65 हजार बताई जा रही है।एक नल की कीमत लगभग ₹2000 थी।सबसे बड़ी बात यह है कि यह वही भवन है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ने 10 फरवरी 2025 को किया था।उद्घाटन के बाद केवल एक मंजिल पर स्वास्थ्य सेवाएं (टीकाकरण, दंत ओपीडी, आई ओपीडी और गैर-संचारी रोग सेवा) शुरू हुई थीं, जबकि बाकी मंजिलें खाली थीं। इसी बीच, चोरों ने मौका पाकर नल गायब कर दिए और किसी को भनक भी नहीं लगी।

अररिया भाई ने भाई की हत्या की

अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के फरही पंचायत, जोगीपुर वार्ड नंबर 12 से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।एक सगे भाई ने अपने परिवार के साथ मिलकर छोटे भाई की फरसा से हत्या कर दी।विवाद की वजह से जमीन का पुराना झगड़ा।नया झगड़ा तब हुआ जब खड़ी साइकिल गिर गई, जिसके बाद मामला हिंसक हो गया।इस वारदात में आरोपी भाई और उसके परिजनों ने मिलकर छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खगड़िया गोलीबारी में युवक की हत्या

खगड़िया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार गांव में गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक का नाम कुणाल कुमार है।घायल युवक सौरभ कुमार है, जिसका इलाज खगड़िया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।दोनों युवक बाइक से अपने घर मथार दियारा लौट रहे थे।घटना के पीछे नाव संचालन को लेकर विवाद बताया जा रहा है।मृतक के रिश्तेदार प्रिंस यादव ने दावा किया कि यह घटना दो गुटों के बीच चल रहे विवाद का नतीजा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।