Bihar accident - कार की चपेट में आकर बाइक सवार डॉक्टर की मौत, गाड़ी के साथ 100 मीटर सड़क पर घसीटाते रहे, हेलमेट भी नहीं बचा सकी जान

Bihar accident - दवा लेकर बाइक से जा रहे ग्रामीण चिकित्सक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिसमें उनकी मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के साथ 100 मीटर तक सड़क पर घसीटाते रहे।

Bihar accident - कार की चपेट में आकर बाइक सवार डॉक्टर की मौत
डेहरी में हादसे में डॉक्टर की मौत- फोटो : ranjan rajput

Dehri - रोहतास जिले के डेहरी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में रविवार को GT रोड पर एक बाइक और कार की टक्कर में डॉक्टर की मौत हो गई। मृतक की पहचानरविंद्र सिंह के रूप में हुई। वह अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के कौंआखोंच गांव के रहने वाले थे। जहां वह दवा दुकान चलाने के साथ ग्रामीण चिकित्सक का काम भी करते थे। 

लोगों ने बताया कि शनिवार को वह डेहरी से होलसेल दवाएं लेकर अपनी दुकान जा रहे थे। इसी दौरान GT रोड पर कोल डिपो के पास तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों के अनुसार कार ओवरटेक के चक्कर में बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए करीब 100 मीटर तक घसीटती रही। कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई। टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी। वहीं  हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया

 हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों की भीड़ जुट गईमौके पर मौजूद लोगों ने रविंद्र को एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल, डेहरी पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि डॉक्टर ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह भी उनकी जान नहीं बचा सकी। 

Nsmch

Report - ranjan rajput