Bihar News: सहरसा में SDO के आवास के पास हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी, अपराधियों ने सारेआम युवक को ठोका, मचा हड़कंप

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटना चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच सहरसा में एसडीओ के आवास के पास अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।

firing near the SDO residence
firing near the SDO residence- फोटो : social media

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सहरसा का है। जहां एसडीओ क्वार्टर के पास अपराधियों ने युवक को गोली मार दी है। घटना में युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरा मामला सहरसा सदर थाना क्षेत्र स्थित पुराना एक्साइज कॉलोनी का है। घटना के बाद इलाक में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना एसडीओ सदर के आवास से महज कुछ कदम की दूरी पर घटी। जिससे दहशत का माहौल कायम हो गयाय़

जानकारी अनुसार घटना शाम करीब 8 बजे की है। जब आशीष कुमार उर्फ जग्गा यादव को उसकी बहन और बहनोई के सरकारी क्वार्टर के गेट पर गोली मार दी गई। घटना स्थल सदर थाना से भी मात्र 1000 फीट दूर है। जहां कई प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारी निवास करते हैं। घायल जग्गा यादव, महिषी थाना क्षेत्र के कनेरिया ओपी अंतर्गत सुखासन गांव वार्ड नंबर 9 का निवासी है।  पुलिस रिकॉर्ड संदिग्ध बताया जा रहा है। वर्तमान में वह कहरा में एक निजी नर्सिंग होम संचालित कर रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन राउंड फायरिंग हुई। जबकि डॉक्टर ने एक गोली लगने की पुष्टि की है, जो पेट में लगी है। घटनास्थल से दो खोखा कारतूस और एक कार बरामद की गई है। जो जग्गा यादव की बताई जा रही है। एसडीपीओ सहरसा ने दावा किया है। कि अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन सवाल यह है कि जब प्रशासनिक केंद्र के बीचों-बीच इस तरह की वारदात हो सकती है तो आम जनता कितनी सुरक्षित है?

सहरसा से दिवाकर कुमार की रिपोर्ट