JAMUI - जमुई में आज सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान गोली चली है। बताया जा रहा है कि खैरा प्रखंड के सगदाहा गांव में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान गोली चली जिसमें परमानन्द सिंह के छोटे सुपुत्र छोटू सिंह को सFर में गोली लगी है। आनन फानन में ग्रामीणों ने घायल युवक को खैरा अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा हवाई फायरिंग की जा रही थी। इसी दौरान गोली मृत युवक के सिर में जा लगी और युवक की मौत हो गई। इस घटना से सरस्वती पूजा को लेकर जमुई पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खुल गई है। सरेआम विसर्जन के दौरान हथियार लहराते और हवाई फायरिंग करते लोग नजर आते है। लेकिन पुलिसिया कारवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। फिलहाल मृतक का शव जमुई सदर अस्पताल ले जाया गया है। मौत की खबर के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है। मामले को लेकर जमुई सदर एसडीपीओ सतीश सुमन घटनास्थल पर पहुंच चुके है और मामले की जांच में जुट गए है।
बताया जा रहा है कि मृतक का परिवार काफी गरीब है और मृतक के पिता ऑटो चलाकर जीवन यापन करते है। मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। अब देखना लाजिमी होगा कि सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और आपराधिक छवि के लोगों से किस तरह जमुई पुलिस निपटती है। फिलहाल एक मजबूर पिता ने अपने एक बेटे को खो दिया और इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष उत्पन्न हो गया है।
न्यूज 4नेशन के लिए जमुई से सुमित सिंह की रिपोर्ट