KAIMUR - कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के डडवा वार्ड नंबर 3 में बीते 13 फरवरी को रवि कुमार यादव के घर पर चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लगभग 15 लाख रुपए का नगद और जेवरात का चोरी कर लिया था। जहां पीड़ित ने मोहनिया थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मोहनिया डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और अनुसंधान के क्रम में इस घटना में शामिल तीन चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले पांच दुकानदार को गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान चोरों के घर से तलाशी के दौरान चोरी के सामान बेचने के बाद मिले हुए सवा लाख रुपये और पांचो दुकानदार के यहां से सोने का हार, सोने का मांग टीका, झुमका, ब्रेसलेट बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रॉकी ठठेरा, रोशन शर्मा, सूरज पासी, प्रदीप कुमार ,सदानंद सेठ, गुड्डू सेठ राज वर्मा और संजय कुमार शामिल है ।
अभी भी तीन दुकानदार फिलहाल फरार है। उनके खिलाफ छापेमारी की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई उन दुकानदारों में हड़कंप मच गया है, जो चोरी का सामान खरीदने और उसे ठिकाने लगाने का काम करते थे।
report - devbrat tiwari