Bihar News: बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद भी शराब तस्कर लगातार अवैध कारोबार में सक्रिय हैं। पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद तस्करी पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पाई है। इसी कड़ी में बाढ़ अनुमंडल के मोकामा स्थित हाथीदह थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक एंबुलेंस से भारी मात्रा में शराब बरामद की। तस्करों ने एंबुलेंस में करीब आधा दर्जन तहखाने बनाकर शराब छुपा रखी थी।
जब पुलिस ने इन तहखानों को खोला, तो लगभग 900 लीटर शराब बरामद हुई, जिसमें 4700 से अधिक टेट्रा पैक और 375 मिलीलीटर की कई बोतलें शामिल थीं। हाथीदह थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान सब-इंस्पेक्टर मौसमी कुमारी को शराब की तस्करी की सूचना मिली। उन्होंने संदिग्ध एंबुलेंस का पीछा किया, लेकिन पुलिस को देख चालक तेज़ी से एंबुलेंस भगाने लगा और राजेंद्र सेतु की ओर भागने के दौरान एक जनरेटर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस दौरान चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जब पुलिस एंबुलेंस को थाना ले गई तो शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगा, लेकिन जब वाहन की गहन तलाशी ली गई तो फर्श से लेकर छत तक आधा दर्जन तहखानों में दर्जनों कार्टन शराब भरे मिले। इनमें विभिन्न प्रकार की अवैध शराब शामिल थी।
बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट