Bihar News: मुजफ्फरपुर में भैंस चोरी के आरोप युवक की पीट पीटकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में भैंस चोरी के आरोप में युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है।

Bihar News: मुजफ्फरपुर में भैंस चोरी के आरोप युवक की पीट पीट

Bihar News:  मुजफ्फरपुर में एक चोर की स्थानीय लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के रमौली गांव का है। जहा भैंस चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृत युवक की पहचान कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव निवासी स्व भिखारी सहनी के पुत्र कमलेश सहनी (30) के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों ने बताया गया कि मृतक कमलेश सहनी अपनी बहन के घर गांव के पगडंडी से होकर जा रहा था। रास्ते में एक अजनबी युवक को जाते देख ग्रामीणों ने उसे भैंस चोर समझ कर उसे पकड़ लिया और गांव से दूर झमझमिया गाछी में ले जाकर बांध कर पिटाई शुरू कर दी और लोगों द्वारा उसकी तब तक पिटाई की गयी, जब तक वह अचेत नहीं हो गया। उसके बाद उसे अचेतावस्था में गांव में ही सड़क किनारे फेंक दिया। जिसके बाद पुलिस को बरगलाने की नीयत से सूचना दी गयी कि एक युवक अचेतावस्था में सड़क किनारे पड़ा है।

सूचना पर रात 10 बजे के करीब पहुंची बेनीबाद पुलिस उसे उठाकर अस्पताल लायी, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मृतक युवक के शरीर पर काफी चोट के निशान देख शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घटना के बाद फॉरेंसिक टीम शव बरामदगी स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किया।  मामले में मृतक के चचेरे भाई राजकुमार सहनी ने बताया कि कमलेश दिमाग से हल्का सुस्त था। जिसके कारण उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गयी थी। उसकी बहन रीता देवी समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना के मानिकपुर में रहती है। वहां ईंट भट्ठा में काम करने के लिए उसने कमलेश को बुलाया था। बहन के पास जाने का किराया नहीं था, जिस कारण वह पैदल ही खेत के रास्ते जा रहा था। 

Nsmch

वहीं रमौली गांव में होली व उसके बाद रविवार की रात तेजेंद्र राय व विश्वनाथ राय की भैंस की चोरी हो गयी थी। जिसके बाद गांव में लगातार दो भैंस व एक भैंस के बच्चे की चोरी के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। उसी दौरान अनजान युवक को जाते देख गांव वालों को उसके भैंस चोर होने की आशंका हुई। उसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे अंदरूनी चोट के कारण उसकी मौत हो गयी। मामले को लेकर बेनीबाद थाना की पुलिस ने बताया कि एक युवक की पिटाई से मौत हुई है जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही पुलिस मामले की जांच कर आगे कि कार्रवाई में जुटी हुई है।

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट 

Editor's Picks