Nalanda crime - घर से बुलाकर युवक पर बदमाशों ने बरसाई गोली, मौत के बाद परिवार में मची चीख पुकार
Nalanda crime - नालंदा में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। परिजनों का आरोप है कि कुछ लोग उसे घर से बुलाकर ले गए और गोली मार दी। मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

Nalanda - जिले के इसलामपुर थाना क्षेत्र के धमौली गांव के पास युवक की गोलियों से छलनी कर, उसकी हत्या कर दी। बदमाश युवक को बाइक से लाए थे। उक्त स्थान पर चार गोलियां मार, उसकी लाश गिराकर हत्यारे फरार हो गया। मृतक माहोगारैया गांव निवासी भुनेश्वर यादव का 28 वर्षीय पुत्र श्याम प्रसाद है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। मौके से एक खोखा बरामद हुआ।
मृतक की बहन ने बताया कि कुछ लोग मेरे भाई को बुलाया और बाइक पर बिठाकर उन्हें अपने साथ ले गया। बदमाशों ने धमौली गांव के पास ले जाकर भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। उसे चार गोलियां मारी गई थीं। परिवार घटना के कारणों की जानकारी से इंकार कर रहा है। वारदात के खुलासा के बाद परिजनों की चीख पुकार गूंजने लगी।
डीएसपी गोपाल कृष्ण ने बताया कि पुलिस को सवा छह बजे सूचना मिली कि धमौली गांव के पास सड़क किनारे एक युवक की लाश पड़ी है। पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अमरूदिया बिगहा गांव स्थित पॉल्ट्री फार्म के पास युवक का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद युवक धमौली की ओर जा रहा था। उसी दौरान बदमाशों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। मौके पर एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है। जांचोपरांत घटना का कारण स्पष्ट होगा।
Report - pranay raj