N4N डेस्क: बिहार के रोहतास जिले में इन दिनों सनकी आशिकों का कोहराम देखने को मिल रहा है. इसकी क्रम में रोहतास के परसथूआ थाना क्षेत्र में एक खौफजदा करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने एक युवती की धारदार हथियार से कान काट दिया। इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।
घायल युवती रानी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सूचना पर डायल 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा छानबीन शुरू की। पूछताछ के आधार पर आरोपी रिंकू कुमार को शिवसागर थाना क्षेत्र के पेबंदी गांव से गिरफ्तार कर दिया गया है।
युवक की सनक की शिकार युवती ने बताया कि एक युवक उसका मोबाइल छीन रहा था। जिसका विरोध करने पर चाकू से हमला किया गया। डायल 112 की टीम जब जानकारी इकट्ठा की तो युवती ने हमलावर का नाम बताया इसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया है।
रिपोर्ट अमित कुमार