Bihar News: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बड़े होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। आरोपी ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन बताया है। इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि होटल के ईमेल पर आरोपियों ने बम से उड़ाने की धमकी दी है। ईमेल पर धमकी भरा मेल देख होटल में हड़कंप मच गया। होटल संचालक ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी।
होटल पनाश को बम से उड़ाने की धमकी
जानकारी अनुसार पटना के होटल पनाश को ईमेल के जरिए बम धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन याकूब मेमन बताया है और उसी के मेल आईडी से संदेश भेजा गया है। धमकी भरे ईमेल में दावा किया गया है कि होटल में 2 किलो TNT (ट्राईनाइट्रो टॉलुइन) विस्फोटक रखा गया है। ईमेल में होटल प्रबंधन को सभी मेहमानों और स्टाफ को तुरंत बाहर निकालने और इसके बाद CBI स्पेशल कोर्ट को सूचना देने का निर्देश दिया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
ईमेल मिलने के बाद होटल प्रशासन में हड़कंप मच गया। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होटल के वाइस प्रेसिडेंट एलन क्रिस्टोफर ने गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज कराया। अपनी शिकायत में उन्होंने होटल और वहां ठहरे मेहमानों व स्टाफ की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की और जल्द से जल्द जांच की मांग की। इधर, गांधी मैदान थाना प्रभारी सीताराम प्रसाद ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद जालसाजी, धमकी देने और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस धमकी भरे ईमेल की जांच में जुटी हुई है और हर पहलू से मामले की छानबीन की जा रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट