Bihar News: पटना साइबर थाना की पुलिस ने रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के न्यू जगनपुरा स्थित शंकर शर्मा के मकान के तीसरे तल्ले पर छापेमारी कर साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में नालंदा जिले के बिहारशरीफ के बनीलिया हाट निवासी गोलू कुमार, और कर्नाटक के राजेंद्र, मनोहर, एस महेश, मुनीर और गुनापोवास्तया शामिल हैं। गिरोह का सरगना गोलू कुमार है जो नालंदा का रहने वाला है।
बरामद सामान और ठगी का तरीका
साइबर पुलिस ने मौके से 17 मोबाइल, दो लैपटॉप और पांच एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। जांच में पता चला कि गोलू ने कर्नाटक के सभी सदस्यों को नौकरी का लालच देकर बुलाया था। इसके बाद उसने उन्हें साइबर फ्रॉड की ट्रेनिंग देकर ठगी के धंधे में शामिल कर लिया।
फेसबुक पर लोन दिलाने का फर्जी विज्ञापन
गिरोह के शातिर फेसबुक पर धनी एप के नाम से लोन दिलाने के लिए फर्जी विज्ञापन डालते थे। इसमें दिए गए नंबर 918981547139 पर लोग फोन करके लोन लेने की जानकारी मांगते थे। इसके बाद लोन प्रोसेस करने के नाम पर लोन राशि के आधार पर प्रोसेसिंग फीस के रूप में रकम वसूलते थे। वे दावा करते थे कि तीन दिन के अंदर लोन मिल जाएगा। लेकिन तीन दिन बाद जब लोग दोबारा संपर्क करते, तो उनका नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल देते थे, जिससे कॉल नहीं लग पाती थी।
गिरोह का संचालन और कमीशन
गोलू कुमार ने ही कर्नाटक से आए लोगों के रहने-खाने की व्यवस्था की थी। ठगी के पैसे में से उन्हें 40 प्रतिशत का कमीशन भी देता था।
पटना से अनिल की रिपोर्ट