Bihar Crime News : पटना में एक कॉन्स्टेबल ने अपनी पत्नी का शव मिलने से सनसनी मच गई. पीरबहोर पुलिस स्टेशन परिसर के क्वार्टर में दम्पत्ति रहते थे. मृत महिला अपने सिपाही पति के साथ एक दिन पहले ही कुंभ से लौटी थी. शुरुआती जानकरी के अनुसार सिपाही धनंजय ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है.मृतका की पहचान धनंजय कुमार की पत्नी दीपिका भारती के तौर पर हुई है.
टाउन डीएसपी दीक्षा के नेतृत्व पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. जांच के लिए घटनास्थल पर FSL टीम को बुलाया गया है. इसके अतिरिक्त तमाम स्थितियों की पड़ताल की जा रही है. हत्या के कारणों को लेकर अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.
बताया जा रहा है कि धनंजय कुमार और दीपिका भारती की शादी 2016 में हुई थी. दोनों की एक पांच साल की बेटी है. कुंभ जाने के पहले बेटी को दम्पत्ति ने नानी के घर छोड़ दिया था. वहीं कुंभ से लौटने के बाद दीपिका की हत्या का मामला सामने आया.
टाउन डीएसपी दीक्षा अनुसार रिजनों का आरोप है कि हत्या की गई है. हत्या का कथित आरोपी धनंजय कुमार 2010 बैच का सिपाही है. मौजूदा समय में वह पुलिस लाइन में पोस्टेड है. घटना के दिन भी उसकी डयूटी वहीं थी. पुलिस तमाम बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है.
अनिल की रिपोर्ट