बिहार के गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में भू माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.जमीन का फर्जी कागजात बनाकर खरीद-बिक्री को लेकर भू-माफियाओं पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर भू-माफियाओं की एक और यानी दूसरी सूची तैयार कर इसको सार्वजनिक कर दिया गया है. इस सेकेण्ड लिस्ट में 7 लोगों के नाम शामिल हैं। अधिकतर आरोपी जिले के ही रहने वाले है है वही एक इसमें पडोसी जिले सिवान का भी शामिल है.इन पर फर्जी कागजात बनाकर जमीन की खरीद-बिक्री करने का आरोप है.पुलिस का कहना है कि ऐसे और भी कई ज़मीन माफिया हैं जिनकी सूची तैयार की जा रही है।
भूमाफियाओं के नाम
विदित हो की गोपालगंज पुलिस द्वारा पूर्व में भी बीते माह 27 जनवरी को पहली लिस्ट जारी की गई थी. उक्त पहली लिस्ट में कुल 6 भू माफिया के नामो का उल्लेख किया गया था. वही दूसरी लिस्ट सार्वजनिक करने के साथ ही पुलिस ने आमलोगों से अपील की है कि जमीन खरीदने या बेचने से पहले अच्छी तरह कागजात और अन्य माध्यमों से जांच-पड़ताल कर लें। इससे धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। भू-माफियाओं की दूसरी सूची जारी होने से हड़कंप मच गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से जमीन के अवैध कारोबार पर रोक लगने की उम्मीद है। सूची में शामिल लोगों के नाम इस प्रकार हैं...
भोला पाण्डेय पे० सुरेश पाण्डेय सा० बलेसरा थाना+जिला सिवान
चंदेश्वरी तिवारी पे० स्व० ध्रुव तिवारी सा० रामनरेश नगर थाना नगर
नवीन श्रीवास्तव पे० सुरेश श्रीवास्तव सा० भी०एम० फिल्ड थाना नगर
सचिन श्रीवास्तव पे० स्व० सुरेश श्रीवास्तव सा० भी०एम० फिल्ड थाना
अभिषेक चौबे उर्फ गोलू पे० सत्येन्द्र चौबे सा० एकडेरवा थाना नगर
अभिलेख तिवारी पे० बागेश्वरी तिवारी सा० ताराबाबा रोड थाना नगर
बब्लू श्रीवास्तव उर्फ आलोक कुमार सिन्हा पे० सच्चिदानंद प्रसाद राजवाड़ी कॉलोनी थाना नगर
हेल्पलाइन नंबर जारी
साथ ही गोपालगंज पुलिस ने भू-माफियाओं से जुड़ी शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। साथ ही एसपी ने अपना नंबर 9431822991 और गोपालगंज पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9470092879 भी जरी किया है। साथ ही यह भी जानकारी दी है कि शिकायतकर्ता का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा। पुलिस ने लोगों से आगे आकर सूचना देने की अपील की है।
रिपोर्टर - नमो नारायण मिश्र