Bihar News: बिहार में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। आम तो आम अब चोर खास लोगों को भी निशाने पर ले रहे हैं। ताजा मामला पूर्णिया का है। जहां चोरों ने राजद नेत्री के आवास पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दरअसल, पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला गुरुवार रात का है। जब पूर्व मंत्री और राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के भवानीपुर स्थित आवास को चोरों ने निशाना बना लिया। वारदात के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे चोरों ने बिना किसी डर के चोरी को अंजाम दिया।
चोरों ने सबूत भी मिटा दिए
चोरों ने मुख्य द्वार सहित चार कमरों के ताले तोड़कर अंदर रखा कीमती सामान लूट लिया। इतना ही नहीं घर में लगे CCTV कैमरों का DVR भी अपने साथ ले गए। जिससे उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है।
कीमती सामान पर हाथ साफ
अभी तक चोरी गए सामान का सही मूल्यांकन नहीं हो सका है लेकिन बीमा भारती के मुताबिक, चोर अष्टधातु की मूर्ति, सोने के गहने, कंबल, कपड़े और अन्य महंगे सामान ले गए हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही धमदाहा अंचल पुलिस निरीक्षक कौशल कुमार, भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार और अवर निरीक्षक संजीव रंजन लाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। अपराधियों के सुराग जुटाने के लिए फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है।
बीमा भारती ने दी जानकारी
बीमा भारती ने बताया कि घटना के समय वे अपने भिठ्ठा आवास में परिवार के साथ थीं। उनके भवानीपुर स्थित आवास की देखभाल गुड़िया मंडल और रामचंद्र मंडल करते थे। कुछ दिन पहले गुड़िया मंडल मायके गई थी, जबकि रामचंद्र मंडल भी गुरुवार रात अपनी मां का इलाज कराने घर चला गया था।
मुख्य दरवाजे का ताला टूटा
शुक्रवार सुबह जब रामचंद्र मंडल वापस लौटा, तो उसने मुख्य द्वार को अंदर से बंद पाया। गेट फांदकर अंदर जाने के बाद उसने देखा कि चार कमरों के ताले टूटे हुए हैं। उसने तुरंत बीमा भारती और गुड़िया मंडल को सूचना दी और फिर भवानीपुर थाने जाकर पुलिस को मामले की जानकारी दी।
पहले भी हो चुकी है बड़ी चोरी
यह पहली बार नहीं है जब पूर्व मंत्री के घर चोरी हुई है। 21 जनवरी 2018 को भी उनके भवानीपुर स्थित आवास में बड़ी चोरी हुई थी, जब वे बिहार सरकार में गन्ना उद्योग मंत्री थीं। उस समय चोरों ने लाइसेंसी पिस्टल, 10 लाख रुपये के गहने और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए थे। सात साल बीतने के बाद भी पुलिस उस चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है, और लाइसेंसी पिस्टल अब तक बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस का दावा जल्द होगा खुलासा
चोरी की खबर मिलते ही बीमा भारती के समर्थकों की भीड़ उनके घर पर जुट गई। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस अपनी तरफ से जांच कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।