Bihar teacher murder - कोचिंग टीचर को छात्रा से प्रेम प्रसंग की मिली सजा, घर से बुलाकर की निर्मम हत्या

Bihar teacher murder - अपने कोचिंग में पढ़नेवाली छात्रा से बढ़ती नजदीकी का खामियाजा टीचर को जान देकर चुकानी पड़ी। बदमाशों ने घर बुलाकर हत्या कर दी। मारने से पहले उसे करंट लगाने के साथ कई यातनाएं भी दी।

Bihar teacher murder - कोचिंग टीचर को छात्रा से प्रेम प्रसंग

Sitamarhi - अपने गांव में कोचिंग सेंटर चला रहे युवक की कुछ लोगों ने निर्मम हत्या कर दी। युवक को पहले करंट लगाया गया। इसके बाद चाकू गोदकर उसे मार डाला। परिजनों का कहना है कि एक छात्रा से मेलजोल के कारण बेटे की हत्या की गई है। मामले में पुलिस जांच में जुटी है।

घटना जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के धर्मबाना गांव की है। मृतक के पिता अनूठा भगत ने बताया कि दो दिन पहले उसके बेटे  रामभजन कुमार(25) को राजेश राय उसको उसके घर से ले गया. फिर उसके मोबाइल में रखे सभी तरह के प्रेम प्रसंग के सबूतों को हटाने के लिए बोला. इतना ही नहीं दो दिन तक उसके साथ बेरहमी से मार पीट की गई और उसको दर्द देने के लिए सारे इंतहा को सबने पार कर दिया । देर रात परिजनों को रामभजन आरोपी के घर के बाहर गंभीर रूप से घायल मिला। परिजन तुरंत उसे सदर अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

मृतक के पिता अनूठा भगत ने बताया कि उनके बेटे की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण की गई है। रामभजन बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद गांव में कोचिंग चलाता था। पिता ने बताया कि उनके बेटे की कोचिंग में मैट्रिक की छात्रा पढ़ती थी, जिससे उसकी बातचीत होती थी। 

Nsmch

छात्रा से बेटे की बढ़ती नजदीकी को लेकर कुछ लोग नाराज थे। इसी कारण गांव के दो लोगों ने उसे बुलाया और पहले बिजली का करंट लगाया, फिर चाकू से वार किए। नगर थाने के सब इंस्पेक्टर आदित्य कुमार ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।