LATEST NEWS

PATNA CRIME - पटना में अब महिलाएं भी करने लगी लूटपाट, देसी कट्टे और कारतूस के साथ गिरफ्तार, दवा दुकान में की थी लूट

PATNA CRIME - पटना में अब महिलाएं भी लूटपाट में शामिल हो गई है। तीन दिन पहले दवा दुकानदार से हुई लूट के मामले में पुलिस ने देसी कट्टे के साथ युवती को गिरफ्तार किया है। इसके साथ युवती के आशिक व एक अन्य साथी को भी पकड़ा गया है।

PATNA CRIME - पटना में अब महिलाएं भी करने लगी लूटपाट, देसी कट्टे और कारतूस के साथ गिरफ्तार, दवा दुकान में की थी लूट
महिला सहित तीन गिरफ्तार- फोटो : अनिल कुमार

PATNA - राजधानी पटना में बीते 7 मार्च को रात्रि के लगभग 10:30 बजे स्कूटी सवार दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा पिस्टल के बल पर दामाद दुकानदार से लूट की घटना को अंजाम देने का मामला थाने में दर्ज किया गया था जिस मामले में पटना पुलिस में तीन दिनों में इस लूट मामले का उद्वेदन करते हुए घटना में शामिल एक महिला सहित दो युवकों को हथियार और स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। 

पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत  ने बताया कि घटना बीते 7 मार्च को गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित खोजा इमली के समीप एक दवा दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज किया गया जिसमे  घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज को खंगाला गया जिसमे एक महिला सहित दो अज्ञात को देखा गया। जिसमें स्कूटी से मिले नंबर के आधार पर उनका पीछा किया। जिस दौरान गिरफ्तार युवती आसना राज को फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार किया ।जिसके स्कूटी से एक देसी कट्टा,एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किया। 

आशिक भी हुआ गिरफ्तार

वहीं इसके आशिक रोहित को रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र से  और तीसरे अभियुक्त निखिल को मीठापुर इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार राहुल का अपराधिक इतिहास है. व निखिल और आसना राज पहली बार किसी घटना में कर्ज चुकाने के उद्देश्य से घटना में शामिल हुए थे। सभी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।पुलिस अब आगे की करवाई मे जुटी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks