LATEST NEWS

patna crime - बाइक सवार तीन लोगों को हाइवा ने रौंदा, मौके पर युवक की हुई मौत, दो की हालत नाजुक

patna road accident - पटना के पालीगंज इलाके में तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक से जा रहे तीन लोगों को रौंद दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवती और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

patna crime - बाइक सवार तीन लोगों को हाइवा ने रौंदा, मौके पर युवक की हुई मौत, दो की हालत नाजुक
हादसे में युवक की मौत- फोटो : -Amlesh kumar

patna :-  पटना में बाइक से जा रहे एक युवती सहित तीन लोगों को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंद दिया। जिसमें  एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल,दोनों जख्मियों को इलाज के लिए पटना एम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया । पुलिस मौक वरदाद पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार  कुछ देर पहले पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के रानीतलाब थाने क्षेत्र के कनपा से आगे NH- 139 मार्ग पर लथार गांव के पास एक मोटर साइकिल से तीन लोग सवार होकर जा रहे थे।इसी बीच बाइक और हाइवा ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में  एक युवक की मौत मौके वरदाद पर ही हो गई। जबकि दो अन्य लोग जिसमें एक युवती और एक युवक था गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको स्थानीय ग्रामीणों ने जुटकर बिक्रम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ईलाज के लिए भर्ती कराया। जहा स्थानीय डाक्टरों ने प्राथमिक ईलाज के बाद दोनों गंभीर रूप से जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स अस्पताल भेज दिया। जहां डाक्टरों द्वारा ईलाज किया जा रहा है। दोनों की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है।

  वहीं मृतक सहित दोनों घायल लोग पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार सह नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के वार्ड पार्षद संजय प्रसाद के भांजे प्रीतम कुमार  और जख्मी  पुत्र बिट्टू कुमार और  युवती पुत्री चंद्रवंशी नगर मुहल्ले निवासी के रूप में हुई हैं।  वहीं इस घटना की सूचना के बाद स्थानीय राजनीतलब थाने की पुलिस मौके वरदाद पर पहुंच कर इस मामले की जांच में जुटी है।   इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। पूरे पालीगंज नगर पंचायत में इस घटना से खलबली मच गई है 

Reported by -Amlesh kumar Patna

Editor's Picks