BIHAR CRIME NEWS : गया पुलिस ने 50 हज़ार रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी अभिषेक शर्मा को किया गिरफ्तार, हत्या, लूट और डकैती के दर्ज हैं कई मामले

BIHAR CRIME NEWS : गया पुलिस ने 50 हज़ार रुपए के इनामी कुख्या

GAYA : गया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल गया पुलिस ने जिला में टॉप 10 अपराध कर्मियों में शुमार हत्या, आर्म्स, डकैती एवं लूट के कांडों में वांटेड 50 हज़ार रुपये के इनामी कुख्यात अपराध कर्मी अभिषेक शर्मा उर्फ तनु शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गया जिले के टिकारी के मऊ थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव से कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अभिषेक शर्मा उर्फ तन्नू शर्मा ने अपने सहयोगी के साथ टिकारी थाना क्षेत्र में एक शख्स को गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं टिकारी पंचानपुर मऊ में लूट डकैती सहित आधे दर्जन कांड में वांटेड अभियुक्त है।

NIHER

उन्होंने कहा की गिरफ्तारी के भय से अभिषेक शर्मा दरियापुर गांव में छुपा हुआ था। एसएसपी ने बताया की अपराध कर्मी अभिषेक शर्मा टिकारी के मऊ थाना के धंधेला गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया की उसके तीन अन्य सहयोगियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 

Nsmch

गया से मनोज की रिपोर्ट