BIHAR CRIME NEWS: मुजफ्फरपुर में बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे दो शातिर अपराधियों को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. साहेबगंज थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर हाई स्कूल के पास से बदमाशों को पकड़ा गया है.
एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बाइक से दो अपराध कमी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे जिसके बाद साहेबगंज थाना की पुलिस को मामले में कार्रवाई का आदेश दिया गया. साहेबगंज थाना की पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंच कर बाइक सवार दो युवक पंकज कुमार और नागेन्द्र कुमार की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल एक देसी कट्टा तीन कारतूस बरामद हुआ.पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में कई अन्य वारदातों में भी गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की बाइक सवार कुछ अपराधकर्मी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए साहेबगंज थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर हाई स्कूल के समीप पहुंचे हैं जिसके बाद मामले में कार्रवाई का निर्देश साहेबगंज थाना प्रभारी सिकंदर कुमार को दिया गया. वहीं आदेश के आलोक में कार्रवाई करते हुए साहेबगंज थाना अध्यक्ष सिकंदर कुमार दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर बाइक सवार दो अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान पंकज कुमार और नागेंद्र कुमार के रूप में हुई है.
एसडीपीओ सरैया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी पंकज कुमार पूर्व में भी पूर्वी चंपारण के चकिया में हुए सोना लूट कांड में जेल जा चुका है और उसके पास से तकरीबन 900 ग्राम सोना भी पुलिस ने बरामद किया था. पूर्वी चंपारण के पिपरा थाना से भी एक मामले में गिरफ्तार अपराधी पंकज कुमार को जेल भेजा गया था तो वही गिरफ्तार नागेंद्र कुमार एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले में फरार चल रहा था. गिरफ्तार दोनों अपराधी को पूछताछ के बाद आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
रिर्पोटर- मणि भूषण शर्मा