MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब सुबह सुबह लोगों की नज़र कद्दू के खेत में बने मचान में लगे फंदे से झूलते हुए एक युवक के शव पर पड़ी। जिसके बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।
बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के दरहीपट्टी गांव की है। जहाँ आज अहले सुबह लोगों की नज़र कद्दू के खेत में बने मचान में लगे फंदे से लटका हुआ एक युवक के शव पर पड़ा। जिसके बाद देखते ही देखते यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई। जिसके बाद मौक़े पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद मृतक युवक की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के दरहीपट्टी निवासी 30 वर्षीय अर्जुन पासवान के रुप में हुई है।
घटना के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गया है। मामले की सूचना प्राप्त होते ही मीनापुर थाना प्रभारी संतोष रजक दल बल के साथ मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं। वहीँ मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।
मामले को लेकर थाना प्रभारी संतोष रजक ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के दरहीपट्टी गांव में एक कद्दू के खेत में एक युवक का शव देखा गया है। जिसके बाद मौक़े पर पहुंच मामले की जांच की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। फ़िलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कारवाई में जुटी हुई हैं।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट