Pawan Singh तीसरी शादी के पहले बड़ी मुसीबत में फंसे, पत्नी ज्योति सिंह की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद इस युवति ने दर्ज कराई शिकायत

Pawan Singh तीसरी शादी के पहले बड़ी मुसीबत में फंसे, पत्नी ज

Pawan Singh News: भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह के खिलाफ हाल ही में थाने में शिकायत दर्ज की गई है. यह मामला उनकी तीसरी शादी की चर्चा के बीच सामने आया है. पवन सिंह पर पटना के कदमकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. बबीता मिश्रा नाम की महिला ने पवन सिह पर जान से मारने का धमकी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज की गई. 

बबीता मिश्रा ने शिकायत करते लिए लिखा है कि वह पेशे से एक पत्रकार हैं. 23 सितंबर को रात के करीब 9.30 बजे वह बहादुरपुर ओवरब्रिज से अपने न्यूज चैनल की गाड़ी से ड्राइवर उमेश राय के साथ घर लौट रही थीं. इसी दौरान दो बाइक से चार लोग पहुंचे. उनकी गाड़ी को रोक दिया. सबने हेलमेट पहना था. कट्टा दिखाते हुए धमकी देते हुए कहा, "ज्योति सिंह और पवन सिंह के बारे में तुम अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी पवन भैया के बारे में कुछ नहीं बोलोगी. पवन भैया बहुत गुस्सा में हैं. तुम पवन भैया के बारे में अपना मुंह बंद रखो नहीं तो गोली मारेंगे तुम्हारे कपार में, धमकी देने के बाद वे लोग भाग गए."

बीता मिश्रा ने थाने को दिए आवेदन में पवन सिंह के साथ प्रियांशु नाम के एक और युवक पर भी आरोप लगाया है. बबीता मिश्रा का कहना है कि उन्हें यकीन है कि टीम पवन का सबसे खास सदस्यों में से एक प्रियांशु ने पवन सिंह के निर्देश पर इस घटना को अंजाम दिया है. क्योंकि घटना के दिन भी प्रियांशु अपने यूट्यूब चैनल से धमकी दी थी कि मुझे रगड़ दिया जाएगा. ठिकाने लगा दिया जाएगा.

NIHER

बता दें यूट्यूब पर पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह की एक कॉल रिकॉर्डिंग को खूब शेयर किया जा रहा है. इसमें वो किसी से बात कर रही हैं और कोई पवन सिंह के साथ उनका पैचअप करवाने की बात कर रहा है.जिसमें पवन सिंह की पत्नी ज्योति जवाब देती हैं, ''अगर ललाइत हैं तो तलाक क्यों दे रहे हैं? बताइए, अगर बच्चे के लिए ललाए हैं तो तलाक क्यों दे रहे हैं? जब हमारे साथ रहना नहीं चाह रहे थे हम क्या जबरदस्ती जाकर रहे?'' ज्योति ने आगे कहा, ''अगर हम उनके साथ पैचअप ना करना चाह रहे होते तो चुनाव में सपोर्ट करने क्यों जाते?

Nsmch

मैने सोचा था एक मौका मिला पैचअप का तो उसको नहीं जाने देते हैँ। लेकिन मेरी पूरी दुनिया उजड़ गई है। मेरे साथ ना पति है, ना ससुराल वाले हैं। मुझे पवन सिंह के परिवार से ही खबर मिली है कि उनकी जनवरी में शादी होने वाली है.'' 

इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी, यह देखना दिलचस्प होगा. पुलिस द्वारा जांच शुरू करने के बाद, यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो पवन सिंह को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.

शिकायतकर्ता ने पवन सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी तीसरी शादी को लेकर कुछ ऐसे बयान दिए हैं जो समाज में गलत संदेश फैला सकते हैं. इसके अलावा, यह भी कहा गया है कि उनकी शादी के संबंध में कुछ कानूनी मुद्दे हो सकते हैं, जिनका समाधान होना आवश्यक है.

पवन सिंह की लोकप्रियता और उनके व्यक्तिगत जीवन की जटिलताएँ अक्सर मीडिया में सुर्खियाँ बनती रही हैं. उनकी पहली दो शादियों के बाद अब तीसरी शादी की चर्चा ने फिर से उन्हें विवादों के केंद्र में ला दिया है.

Editor's Picks