PATNA - पटना के अथमल गोला रेलवे स्टेशन पर बर्थडे पार्टी मानने के दौरान दो पक्षों में पत्थरबाजी और हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया था। जिस मामले में रेल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया और घटना में संलिप्त आरोपितों सोनू कुमार ,राजू कुमार , विक्रांत कुमार और अमन कुमार को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है इस मामले की जानकारी देते हुए पटना रेल एसपी अमृतेंदू शेखर ठाकुर ने बताया कि मुकुल परिमल पांडेय द्वारा करवाई करते हुए घटना में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।फायरिंग की घटना और पत्थरबाजी में शामिल अन्य फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
रेल एसपी ने कहा कि घटना के महज 24 घंटे के अंदर आरोपितों को रेल पुलिस ने एक्शन लेते हुए गिरफ्तार किया है।दरअसल घटना का मुख्य कारण रेलवे स्टेशन पर बर्थडे पार्टी में केक काटने के दौरान दूसरे पक्ष द्वारा कमेंट किए जाने पर हुआ। जिसके बाद एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर पथराव किया गए। वहीं हवाई फायरिंग कर स्टेशन पर दहशत का माहौल कायम कर दिया था। जिसकी सूचना पर रेल पुलिस ने कार्रवाई की
पटना से अनिल की रिपोर्ट