LATEST NEWS

Breaking: बम ब्लाष्ट से दहला पटना,मचा हडकंप डीएसपी समेत पुलिसकर्मी मौके पर

Patna News
बम ब्लाष्ट से दहला इलाका - फोटो : Reporter

पटना में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस के तमाम दावो के उलट राजधानी समेत पटना जिले में लगातार आपराधिक वारदातों के होने से आम आवाम के बीच दहशत तारी होने लगी है. इसी क्रम में राजधानी से सटे एक इलाके में बम ब्लाष्ट की घटना से हडकंप मच गया है. बम ब्लाष्ट की यह घटना मनेर थाना अंतर्गत ग्यासपुर गांव की है. बमबाजी की इस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डीएसपी सहित मनेर थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुचकर जाँच में जुट गए है. साथ फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वाड  को भी बुला लिया गया है.

घटना के बाबत पीड़ित किशोर कुमार मिश्र ने मनेर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया है कि एक एक कर के तीन बम विस्फोट कर पीड़ित और उसके परिवार को निशाना बनने की कोशिश की गई. इस घटना के मूल में ज़मीनी विवाद होने की बात शिकायतकर्ता स्वयं कुबूल कर रहे है. साथ ही अपने और अपने परिजनों की हत्या की आशंका भी जाता रहे है. इस बमबाजी की घटना में पीड़ित द्वारा मनोज कुमार,मुकेश कुमार और कुनाल कुमार को नामज़द किया गया है.  




Editor's Picks