LATEST NEWS

Gang war in Begusrai: जेल से छुटे थे दो बड़े बदमाश,जुलूस निकाल नागा सिंह ने गैंगस्टर सौरव के घर पर चढ़कर की गोलीबारी ,शूटआउट याद कर सिहर उठे लोग..

कुख्यात बदमाश नागा और कुख्यात सौरभ-गौरव गैंग के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें 50 राउंड से अधिक फायरिंग की गई। वर्चस्व को लेकर इस खूनी संघर्ष में एक को गोली भी लगी है।पुलिस अब गैंग की कमर तोड़ने की तैयारी में है।7यॉ

Gang war in Begusrai
शूटआउट याद कर सिहर उठे लोग- फोटो : social Media

Gang war in Begusrai: बेगूसराय में बुधवार की रात कुख्यात बदमाश नागा और कुख्यात सौरभ-गौरव गैंग के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें 50 राउंड से अधिक फायरिंग की खबर है। हालांकि, पुलिस इसे गैंगवार नहीं मान रही है, बल्कि एकतरफा हमला बता रही है। पुलिस के अनुसार, 4-5 गोलियां ही चलीं, जिसमें एक बुलेट बदमाश गौरव कुमार की छाती में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।गोलीबारी के बाद बदमारा 4 बाइक छोड़ कर भाग निकले। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस को मौके पर से एक खोलखा भी मिला है। 

बताया जा रहा है कि 13 सितंबर 2022 को बाइक सवार बदमाशों ने एनएच पर बछवाड़ा से चकिया तक करीब 30 किलोमीटर तक लगातार फायरिंग की थी। इस मामले का आरोपी केशव उर्फ नागा कल जेल से जमानत पर निकला था। उसके बीहट पहुंचने पर साथियों ने एक जुलूस निकाला था, जिसमें बड़ी संख्या में बाइक सवार युवक शामिल हुए और नागा को जुलूस के साथ उसके घर तक पहुंचाया गया।

जुलूस के दौरान नागा और सौरभ-गौरव गिरोह के बीच मामूली कहासुनी हुई थी, लेकिन मामला शांत हो गया था। कुछ देर बाद, जुलूस में शामिल दो युवक जब अपने घर जा रहे थे, तो सौरभ-गौरव ने उन्हें रोक लिया। नागा ने फोन करके उन्हें छोड़ने को कहा, लेकिन सौरभ-गौरव ने कहा कि आकर ले जाओ।यह सुनते ही नागा अपने गिरोह के कुछ लोगों के साथ सौरभ के घर पर पहुंच गया, जिसके बाद दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। एक से डेढ़ घंटे तक दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोली चलती रही। यह घटना बीहट गांव स्थित पीर स्थान के पास हुई।

साल 2023 में13 सितम्बर की शाम नागा गैंग पर आरोप है कि नेशनल 31और 28 पर 23 किलोमीटर के दायरे में 8 जगहों पर बेगुनाह राहगीरों पर गोली चलाई थी। जिसमें एक राहगीर की मौत हो गई। पहले नागा और सौरभ एक गैंग के लिए काम करते थे। बाद में वर्चस्व को लेकर दोनों में दुश्मनी हो गई। दोनों गैंगों पर शराब तस्करी का भी आरोप है।बहरहाल इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।


Editor's Picks